Akhanda 2 Box Office Collection Day 14: ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती से टिकी हुई है. रिलीज के दो हफ्ते पूरे होने के बाद भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही. खास बात यह रही कि क्रिसमस की छुट्टी ने फिल्म की कमाई को एक बार फिर रफ्तार दे दी. 14वें दिन फिल्म ने करीब 1.65 करोड़ रुपये की भारत में नेट कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन लगभग 89.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
फिल्म की दूसरे हफ्ते की कमाई
‘अखंडा 2’ का क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है. दूसरे हफ्ते में आई थोड़ी गिरावट के बावजूद फिल्म करोड़ों में कमा रही हैं. 12वें दिन फिल्म ने लगभग 1 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 13वें दिन इसमें हल्का उछाल आया और कमाई 1.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसके बाद क्रिसमस के दिन दर्शकों की संख्या बढ़ी और 14वें दिन का आंकड़ा 1.65 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा. पहले 13 दिनों में ही फिल्म करीब 87.6 करोड़ रुपये कमा चुकी थी.
बालकृष्ण की स्क्रीन प्रेजेंस की हुई तारीफ
फिल्म का निर्देशन बोयापाटी श्रीनु ने किया है, जो अपने दमदार एक्शन और बड़े पैमाने की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘अखंडा 2’ में बालकृष्ण एक बार फिर अपने जबरदस्त और प्रभावशाली अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में सम्युक्ता, आदि पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहान सिंह और सास्वता चटर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं. कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म उन दर्शकों के लिए बनाई गई है, जिन्हें बड़े एक्शन सीक्वेंस, भारी-भरकम डायलॉग्स और हीरो की दमदार मौजूदगी पसंद है. बालकृष्ण की स्क्रीन प्रेजेंस फिल्म को ऊंचा उठाती है और उनके फैंस के लिए यह फिल्म एक ट्रीट साबित हो रही है.





