अपने पसंदीदा शहर चुनें

Arvind Akela Kallu Viral Bhojpuri Song: ‘लगाई दिहीं चोलिया के हुक’ गाने से कल्लू हुए थे वायरल, सॉन्ग के बोल ने मचाई सनसनी

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Arvind Akela Kallu Viral Bhojpuri Song: ‘लगाई दिहीं चोलिया के हुक’ गाने से कल्लू हुए थे वायरल, सॉन्ग के बोल ने मचाई सनसनी

Arvind Akela Kallu Viral Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू काफी कम उम्र में ही वायरल हो गये थे. छोटे से उम्र के कल्लू ने भोजपुरी जगत में अपनी अलग पहचान बनायी. महज 7 साल के थे जब उन्होंने लगाई दिहीं चोलिया के हुक राजाजी गाना गाया था. इस गाने से वे काफी वायरल हुए थे. पढे़ं पूरी खबर…

Arvind Akela Kallu Viral Bhojpuri Song: इनदिनों भोजपुरी गानों का क्रेज युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है. इंस्टाग्राम पर भोजपुरी रील की डिमांड अधिक है. वायरल भी भोजपुरी रील्स ही अधिक हो रहे हैं. भोजपुरी गानों पर रिल्स बनाकर कई लोग इंफ्लुएंसर बन गए. ये तो सिर्फ सोशल मीडिया की बात हुई. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कई लोग गाने वायरल होते ही सुपरस्टार बन गये. रातों रात उनकी किस्मत चमक गई. ठीक इसी तरह हुआ था नन्हे कलाकार व सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के साथ. कल्लू बहुत ही छोटी उम्र में भोजपुरी जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके थे. अरविंद अकेला कल्लू की उम्र महज 7 साल (रिपोर्ट के अनुसार) की थी जब उन्होंने लगाई दिहीं चोलिया के हुक राजाजी गाना गाया था. यह भोजपुरी गाना साल 2004 में रिलीज हुआ था. तब इस गाने को लोगों ने काफी प्यार दिया था और काफी वायरल भी हुआ था. इसी गाने के साथ कल्लू की पहचान भी बनी और भोजपुरी जगत में नन्हें व दमदार सिंगर बनकर उभरे. 

यहां सुनें कल्लू का वो वायरल गाना

100 मिलियन के पार हुआ गाना (Lagayi Dinhi Choliya Ke Hook Rajaji)

इस गाने की चर्चा करें तो खबर लिखे जाने तक इस गाने को करीब 111 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कल्लू के इस गाने को फेमस म्यूजिक कंपनी वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. अब तक इस गाने पर 687k लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स में हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

गाने के बारे में विस्तार से जानिए…

एल्बम –  हाई वोल्टेज वाली

गाना – लगाई दिहीं चोलिया के हुक राजाजी (Lagayi Dinhi Choliya Ke Hook Rajaji)

सिंगर – अरविंद अकेला कल्लू 

लिरिक्स – आर आर पंकज

म्यूजिक – विनय विनायक

कंपोजर – पारस मिधा

कंपनी – वेव म्यूजिक

डिजिटल पार्टनर – लोकधुन

यह भी पढे़ं: Akshara Pawan Singh Controversy: क्या पवन सिंह को टारगेट कर रही हैं अक्षरा? ‘दगाबाज रंगबाज’ पर बंटे फैंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store