Advertisement
Home/Bhojpuri/Bhojpuri Film: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने आए खेसारी लाल यादव, ‘अवैध’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Bhojpuri Film: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने आए खेसारी लाल यादव, ‘अवैध’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

15/09/2025
Bhojpuri Film: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने आए खेसारी लाल यादव, ‘अवैध’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी
Advertisement

Bhojpuri Film: हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘अवैध’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें सत्ता, संघर्ष और भ्रष्ट सिस्टम की मुश्किलों को रोचक अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म में खेसारी के अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया है.

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ गए हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म “अवैध” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच सुर्खियों में आ गया है. यह फिल्म सत्ता, संघर्ष और भ्रष्ट सिस्टम की मुश्किलों को बड़े ही रोमांचक अंदाज में दर्शाती है. निराज रणधीर की ओर से निर्देशित इस फिल्म निर्माण आदित्य कुमार झा और सह-निर्माता शांभवी झा ने किया है. 

किस कहानी पर है फिल्म?

ट्रेलर में खेसारीलाल यादव एक दमदार और शक्तिशाली किरदार में है, जो भ्रष्ट व्यवस्था और सत्ता की चालों का डटकर मुकाबला करता है. उनके डायलॉग्स और एक्शन सीन्स दर्शकों को रोमांचित करते हैं और गहरी छाप छोड़ते हैं. फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है क्योंकि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी देती है. उन्हें उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को खुले दिल से अपनाएंगे और इसके किरदारों के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे. फिल्म में खेसारी के साथ अपर्णा मलिक अहम भूमिका निभा रही है. 

कुछ घंटों में मिले हजारों व्यूज

वहीं, अपर्णा मलिक ने भी अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा है. अपर्णा ने अपने किरदार को लेकर बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है और इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की है. बता दें, यह फिल्म राजनीति, ड्रामा और एक्शन से भरपूर है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब इंसान के हक और न्याय पर हमला होता है, तो वह किस हद तक जाकर संघर्ष कर सकता है. साथ ही यह फिल्म समाज के उन पहलुओं को भी उजागर करती है, जिन्हें आमतौर पर लोग अनदेखा कर देते हैं. राजघराना फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: इस नवरात्रि ‘नौ देवी नव दुर्गा’ के ट्रेलर में दिखेगा शक्ति और भक्ति का संगम, देवी अवतार में भक्तों की रक्षा करने आई रिंकू घोष

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: राइज एंड फॉल में पवन सिंह को लेकर खेसारी लाल यादव ने मेकर्स को दी चेतावनी, कहा- ‘उनके छवि पर कोई उंगली न उठाए’

Shreya Sharma

लेखक के बारे में

Shreya Sharma

Contributor

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement