अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bhojpuri Film : काजल राघवानी स्टारर पारिवारिक फिल्म ‘ननद भौजाई’ का ट्रेलर जारी

Prabhat Khabar
16 Jul, 2024
Bhojpuri Film : काजल राघवानी स्टारर पारिवारिक फिल्म ‘ननद भौजाई’ का ट्रेलर जारी

फिल्म को लेकर काजल राघवानी ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को एक नया अनुभव देने के साथ-साथ परिवार के साथ समय बिताने का बेहतरीन अवसर देगी.

Bhojpuri Film : भोजपुरी की टीआरपी क्वीन काजल राघवानी और जय यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ननद भौजाई’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह ट्रेलर सोशल दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल पैदा कर रहा है. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल एंटर 10 रंगीला पर रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. रिलीज के साथ करीब 1.5 लाख लोगों ने इसे देखा और सराहा है. फिल्म के निर्माता मोनिका सिंह, महेश उपाध्याय, विनय सिंह और निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं.

‘ननद भौजाई’ फैमिली ड्रामा मूवी है, जो तीन बहन और भौजाई के खट्टे-मीठे रिश्तों व भावनाओं की गहराइयों को दर्शाती है. फिल्म में काजल राघवानी और जय यादव ने अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है. एक्ट्रेस काजल राघवानी इस फिल्म के ट्रेलर में अहम भूमिका में नजर आयी हैं. कहानी के साथ डायलॉग भी जबरदस्त बताया जा रहा है.

ट्रेलर में काजल राघवानी और जय यादव की शानदार केमिस्ट्री को देखी जा सकती है. दोनों ही कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है. फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक भी आकर्षक हैं, जो फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं.

फिल्म को लेकर काजल राघवानी ने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को एक नया अनुभव देने के साथ-साथ परिवार के साथ समय बिताने का बेहतरीन अवसर देगी. हमें उम्मीद है कि ‘ननद भौजाई’ दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनायेगी. इसलिए दर्शकों से अनुरोध है कि अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस शानदार पारिवारिक ड्रामा का हिस्सा बनें.

Also Read : Bhojpuri Film : तीन भाइयों की कहानी ‘हम साथ साथ है’ का ट्रेलर जारी, लोग पूछ रहे रिलीज डेट

पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, एसआरवी फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म ‘ननद भौजाई’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह है और ट्रेलर ने इस उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है.
इसमें काजल राघवानी, जय यादव, रंभा साहनी, निशा सिंह, प्रेम दुबे, रीना रानी, रितु चौहान, अशोक गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. कहानी अरविंद तिवारी का है और पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी का. संवाद अरविंद तिवारी, संगीतकार ओम झा और गीतकार अरबिंद तिवारी हैं. छायांकन सुनील अहीर और संकलन समीर शेख का है. नृत्य कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम का है. कला नजीर शेख और कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं.

Also Read : Bhojpuri Film: ‘सास अठन्नी बहू रूपईया’ में विक्रांत सिंह और ऋचा दीक्षित की केमिस्ट्री ने जीता दर्शकों का दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store