अपने पसंदीदा शहर चुनें

Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेशोत्सव पर छाया अनु दुबे का 'मेरे गणपति', भक्तों के बीच दिखा भक्ति और सुरों का संगम

Prabhat Khabar
31 Aug, 2025
Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेशोत्सव पर छाया अनु दुबे का 'मेरे गणपति', भक्तों के बीच दिखा भक्ति और सुरों का संगम

Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेश विसर्जन 2025 से पहले भोजपुरी गायिका अनु दुबे का भजन ‘मेरे गणपति’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. Wave Music पर रिलीज हुआ यह भजन भले ही 5 साल पुराना हो, लेकिन इस साल गणेशोत्सव पर इसे फिर से दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: भारत में जब भी गणेश उत्सव का समय आता है, पूरा माहौल भक्ति और उत्साह से भर जाता है. इस साल भी गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक जगह-जगह मंत्रोच्चारण और गणपति भजनों की गूंज सुनाई दे रही है. घरों से लेकर बड़े पंडालों तक हर जगह गणपति बप्पा का स्वागत पूरे रीति-रिवाज के साथ किया गया है. परंपरा के अनुसार, गणेश जी को 10 दिनों तक पूजने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है. हालांकि कई लोग गणपति बप्पा को डेढ़ दिन, पांच दिन या सात दिन तक अपने घर में रखते हैं और उसके बाद पूरे सम्मान के साथ उन्हें विदा करते हैं.

अनु दुबे का गूंजा गणपति भजन

गणेशोत्सव की भक्ति केवल हिंदी या मराठी में ही नहीं, बल्कि भोजपुरी संगीत में भी देखने को मिलता है. भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सिंगर्स भगवान गणेश की भक्ति में गीत और भजन गाते हैं, जिन्हें सुनकर भक्त झूम उठते हैं. इसी बीच एक बार फिर से अनु दुबे का गणपति भजन ‘मेरे गणपति’ खूब वायरल हो रहा है. यह भजन Wave Music के यूट्यूब चैनल पर करीब 5 साल पहले रिलीज किया गया था. लेकिन अब 2025 के गणेश उत्सव में यह गीत एक बार फिर से भक्तों के दिलों में जगह बना रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इसे लगातार शेयर कर रहे हैं और भजन को बार-बार सुन रहे हैं.

गाने की खासियत

इस भजन को अनु दुबे ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. आतिश गुप्ता की ओर से निर्देशित इस भजन का संगीत आर. आर. पंकज ने दिया है. वीडियो में अनु दुबे खुद नजर आती हैं और उनकी भक्ति में डूबी परफॉर्मेंस दर्शकों को और आकर्षित करती है. गणेश विसर्जन का दिन भक्तों के लिए भावुक करने वाला होता है. 10 दिनों की पूजा-अर्चना और उत्सव के बाद जब बप्पा को विदा किया जाता है, तो भक्त उन्हें फिर जल्दी आने का आग्रह करते हैं. यह गीत न सिर्फ गणपति की महिमा का वर्णन करता है बल्कि श्रोताओं के दिलों में गहरी श्रद्धा भी जगाता है. 

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: अनु दुबे के सुपरहिट भजन ‘गौरी के ललना’ ने यूट्यूब पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे फैंस

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर शिल्पी राज के नए गाने ने उत्सव को बनाया भक्तिमय, ‘ए हो गणेश बबुआ’ से गूंजा बप्पा का जयकारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store