Advertisement
Home/Bollywood/क्या बड़े पर्दे पर एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं दर्शक, Aamir Khan बोले- सैयारा और सितारे जमीन पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं

क्या बड़े पर्दे पर एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं दर्शक, Aamir Khan बोले- सैयारा और सितारे जमीन पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं

11/08/2025
क्या बड़े पर्दे पर एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं दर्शक, Aamir Khan बोले- सैयारा और सितारे जमीन पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं
Advertisement

Aamir Khan: सैयारा और सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों ने इन-दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का काफी ज्यादा प्यार मिला. अब आमिर खान ने इस सफलता पर रिएक्ट किया और बताया कि दर्शक अपने हिसाब से फिल्में चुनते हैं.

Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन-दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा सितारे जमीन पर को लेकर ट्रेंड में है. हाल ही में मूवी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. अब एक्टर ने भारत में और ज्यादा सिनेमाघरों की जरूरत पर बात की. उन्होंने इस माइंड सेट पर भी अपनी राय रखी, जिसमें कहा जाता है कि दर्शक सिर्फ बड़े पर्दे पर एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा, यह सच नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता, तो सैयारा और सितारे जमीन पर जैसी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं.

सैयारा-सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों के हिट होने पर क्या बोले आमिर खान

आमिर खान ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि हमें टियर-2 और टियर-3 शहरों में सिनेमाघरों की जरूरत है. टियर-2 शहरों में थिएटर हैं, लेकिन जैसे-जैसे हम डीप जाते है, हमारी कमी साफ तौर पर नजर आती है. मुझे यह भी लगता है कि ऐसा नहीं है कि लोग सिनेमाघरों में केवल एक्शन फिल्में देखना चाहते हैं, यह कुछ समय से चलन में था. अगर ऐसा होता, तो सितारे जमीन पर अच्छा परफॉर्म नहीं करती और सैयारा इतनी सफल नहीं होती. ये ऐसे दौर हैं, जो आते-जाते रहते हैं. जब मैंने गजनी की, तो सभी ने मुझसे कहा कि आप ऐसे समय में एक एक्शन फिल्म कर रहे हैं, जब यह शैली नहीं चल रही थी, लेकिन मेरी मूवी हिट साबित हुई. मुझे लगता है कि दर्शक जॉनर की परवाह किए बिना फिल्में देखने में रुचि रखते हैं.”

दर्शकों के भारी संख्या में थियेटर्स नहीं जाने पर क्या बोले आमिर खान

दर्शकों के भारी संख्या में थियेटर्स नहीं जाने पर बात करते हुए आमिर खान ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद और विश्वास है कि थिएटर बिजनेस फिर से फलने-फूलने लगेगा और थिएटर के अनुभव की जगह कोई और चीज नहीं ले सकती. उन्होंने कहा, “जब आप 300 लोगों के साथ अंधेरी जगह पर बैठे होते हैं, तो सभी एक साथ हंसते, खुश होते और रोते हैं. कल्पना कीजिए कि आप लगान देख रहे हैं, जहां पूरा थिएटर जयकार कर रहा है… अभी वो अनुभव आपको घर पर बैठकर अपने परिवार के साथ भी नहीं मिलेगा.”

यह भी पढ़ें- Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…

संबंधित टॉपिक्स
Ashish Lata

लेखक के बारे में

Ashish Lata

Contributor

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement