Advertisement
Home/Bollywood/Border 2: टीजर लॉन्च पर वरुण धवन ने को-एक्टर दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की, बोले- उन्होंने फिल्म के लिए खून-पसीना बहाया है

Border 2: टीजर लॉन्च पर वरुण धवन ने को-एक्टर दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की, बोले- उन्होंने फिल्म के लिए खून-पसीना बहाया है

17/12/2025
Border 2: टीजर लॉन्च पर वरुण धवन ने को-एक्टर दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की, बोले- उन्होंने फिल्म के लिए खून-पसीना बहाया है
Advertisement

Border 2: बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च पर वरुण धवन ने दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने सनी देओल के साथ काम करने को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया.

Border 2: 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों का क्रेज चरम पर है. हाल ही में फिल्म का दमदार टीजर रिलीज किया गया, जिसने देशभक्ति से भरे प्लॉट की झलक दिखाकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.

टीजर लॉन्च इवेंट में फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन मौजूद रहे, जबकि दिलजीत दोसांझ किसी वजह से इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि, वरुण ने मंच से दिलजीत की जमकर तारीफ कर उनकी गैरमौजूदगी को महसूस नहीं होने दिया. आइए बताते हैं उन्होंने दिलजीत को लेकर क्या कुछ कहा.

वरुण धवन: “दिलजीत ने फिल्म के लिए अपना खून-पसीना बहाया है”

वरुण धवन ने दिलजीत को खास शाउटआउट देते हुए कहा कि उन्होंने भी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और वह भी इसमें पीवीसी (परम वीर चक्र) विजेता का किरदार निभा रहे हैं. वरुण कहते हैं, “उन्होंने भी इस फिल्म के लिए अपना खून-पसीना बहाया है. वह भी इस में PVC का रोल निभा रहे हैं. और मैं उनकी तरफ से भी सभी को धन्यवाद दे रहा हूं.”

वरुण की बातें सुनने के बाद वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों के साथ प्रतिक्रिया दी.

सनी देओल के साथ काम करने पर वरुण का रिएक्शन

टीजर लॉन्च के दौरान वरुण धवन ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग शुरू करते समय वह काफी नर्वस थे. उन्होंने बताया कि सेट पर सनी देओल की मौजूदगी ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और सहज महसूस कराया.

वरुण ने कहा कि सनी देओल उनके बचपन के हीरो रहे हैं और उन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म कई बार थिएटर में देखी है. सनी के साथ पहला सीन करते वक्त वह काफी इमोशनल हो गए थे और उनके अंदर का बच्चा बेहद खुश था.

बॉर्डर 2 की डिटेल्स

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन ‘केसरी’ फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं. जबकि, ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ का निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर जेपी दत्ता ने किया था.

फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी, जो कि 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Border 2 में अपने सैनिक के किरदार पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वर्दी सबसे बड़ी ताकत होती है

संबंधित टॉपिक्स
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

Sheetal Choubey

Contributor

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement