Advertisement
Home/Bollywood/Dharmendra Health Update: सलमान-शाहरुख के बाद आमिर इस खास शख्स के साथ पहुंचे अस्पताल, हॉस्पिटल से बाहर निकलते वक्त काफी परेशान दिखे बॉबी

Dharmendra Health Update: सलमान-शाहरुख के बाद आमिर इस खास शख्स के साथ पहुंचे अस्पताल, हॉस्पिटल से बाहर निकलते वक्त काफी परेशान दिखे बॉबी

12/11/2025
Dharmendra Health Update: सलमान-शाहरुख के बाद आमिर इस खास शख्स के साथ पहुंचे अस्पताल, हॉस्पिटल से बाहर निकलते वक्त काफी परेशान दिखे बॉबी
Advertisement

Dharmendra Health Update: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल आमिर खान पहुंचे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र का इलाज चल रहा. उनके परिवार के अलावा उनसे मिलने शारुख खान, सलमान खान, गोविंदा, अमीषा पटेल हॉस्पिटल गए थे.

Dharmendra Health Update: मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इस वक्त दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र एडमिट है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके हेल्थ को लेकर लागतार फैंस अपडेट चाह रहे हैं. बीते दिन सनी देओल की टीम ने बताया कि एक्टर पर इलाज का असर हो रहा है. हॉस्पिटल के बाहर से कई वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट दिखी. दोनों धर्मेंद्र का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे. सलमान खान, शाहरुख खान के बाद अब आमिर दिग्गज एक्टर मिलने गए.

धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे आमिर खान

मंगलवार शाम को आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. वायरल भयानी ने उनका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आमिर के चेहरे पर टेंशन साफ दिख रहा है. जबकि गौरी खुद को कैमरों से बचाते दिखी.

बॉबी देओल अस्पताल से निकलते वक्त दिखे काफी परेशान

धर्मेंद्र का हालचाल लेने लगातार उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हॉस्पिटल जा रहे हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमे बॉबी अस्पताल से निकलते वक्त अपनी कार में काफी परेशान दिखे. इसके अलावा एक वीडियो और सामने आया है जिसमें ईशा देओल और अभल देओल साथ में कार में दिखे. कार के सामने पैपराजी ने उनकी कार को घेर लिया, जिसकी वजह से काफी परेशान हो गई. उन्होंने पैपराजी को वहां से हटने के लिए कहा ताकि उनकी कार आसानी से निकल पाए. ईशा ने उनसे पूछा भी कि “यह क्या है?”

प्रेम चोपड़ा ने लिया धर्मेंद्र की तबीयत का हालचाल

एक्टर प्रेम चोपड़ा फिलहाल अस्पताल में है और उनका इलाज चल रहा है. ईटाइम्स से बातचीत में उनके दामाद विकास भल्ला ने बताया कि वह धर्मेंद्र जी के हेल्थ को लेकर परेशान थे. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर को वायरल और फेफड़ों के संक्रमण के कारण हृदय संबंधी समस्या के कारण डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था. फिलहाल वह ठीक है.

यह भी पढ़ें– Dharmendra Vs Hema Malini Net Worth: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में किसके पास है ज्यादा दौलत? आंकड़े कर देंगे हैरानयह भी पढ़ें Dharmendra Vs Sunny Deol Net Worth: धर्मेंद्र या सनी देओल, जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर, करोड़ों में नेटवर्थ

संबंधित टॉपिक्स
Divya Keshri

लेखक के बारे में

Divya Keshri

Contributor

मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement