Khushi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर ने इस साल क्रिसमस बेहद सादगी और गर्मजोशी के साथ मनाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका घर खुशी और उत्सव के रंग में डूबा नजर आया. इन तस्वीरों में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना की मौजूदगी ने फैंस का खास ध्यान खींचा.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
तस्वीरों में पूरा फ्रेंड ग्रुप नजर आया, जिसे सोशल मीडिया पर्सनालिटी ओरी (Orry) ने भी अपनी स्टोरी पर रीपोस्ट किया. सभी ने एक जैसे कोऑर्डिनेटेड पजामा सेट पहने हुए थे, जिससे पार्टी का माहौल और भी क्यूट लग रहा था. खुशी ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “Merry Merry” कुछ ही देर में कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया. किसी ने लिखा कि वेदांग और पपीज के साथ ट्विनिंग बेहद प्यारी लग रही है, तो किसी ने खुशी को ‘क्रिसमस एंजेल’ कहा.
रेड आउटफिट में दिखा खुशी कपूर का स्टाइल
खुशी कपूर अपने Gen-Z फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और क्रिसमस पर उनका रेड लुक हमेशा की तरह चर्चा में रहा. वह अक्सर कॉर्सेट टॉप्स, फिटेड ड्रेसेस और स्कर्ट सेट्स पहनती हैं. वेलवेट, सीक्विन और शीयर फैब्रिक में उनका स्टाइल बोल्ड होने के साथ-साथ फेस्टिव वाइब्स से भरपूर नजर आया.
घर की सजावट और पालतू डॉग्स ने जीता दिल
खुशी ने अपने घर की क्रिसमस डेकोरेशन की झलक भी दिखाई. खूबसूरती से सजा क्रिसमस ट्री, नाम वाले क्यूट कुकीज और रेड आउटफिट में सजे उनके डॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया.
पिछले साल की यादें
गौरतलब है कि पिछले साल भी खुशी और वेदांग ने साथ में क्रिसमस मनाया था. उस वक्त उनकी ‘अग्ली स्वेटर पार्टी’ की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था.





