अपने पसंदीदा शहर चुनें

Zubeen Garg: असम सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जुबीन गर्ग की मौत की जांच में दोबारा होगा पोस्टमार्टम

Prabhat Khabar
22 Sep, 2025
Zubeen Garg: असम सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जुबीन गर्ग की मौत की जांच में दोबारा होगा पोस्टमार्टम

Zubeen Garg: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कुछ लोगों की मांग पर जुबीन गर्ग के शव का दूसरा पोस्टमार्टम गुवाहाटी के अस्पताल में किया जाएगा. यह कदम मौत के कारणों की जांच और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

Zubeen Garg: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज एक अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मांग पर लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के शव का दूसरा पोस्टमार्टम किया जाएगा. यह पोस्टमार्टम मंगलवार को गुवाहाटी के अस्पताल में संपन्न होगा.

जुबीन गर्ग की अचानक मौत ने उनके फैंस और मीडिया में गहरा शोक फैलाया था. हालांकि मौत के कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. लोगों की मांग और जांच में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से असम सरकार ने इस कदम का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि राज्य सरकार मामले की पूरी निगरानी कर रही है और पोस्टमार्टम निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा.

कैसे हुई जुबीन गर्ग की मौत?

19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग का निधन हो गया. जुबीन उस समय पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर में थे. महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में कठिनाई हुई. तुरंत उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया और रास्ते में सीपीआर (CPR) दिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जुबीन गर्ग के इस आकस्मिक निधन से असम और पूरे संगीत जगत में गहरा शोक व्याप्त है. उनके प्रशंसक और संगीत प्रेमी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनके यादगार गानों को याद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Last Wish: जुबीन गर्ग की आखिरी इच्छा जानकर पसीज जाएगा दिल, जानें उन्होंने क्या कहा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store