अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

वीडियो में धनश्री वर्मा शॉर्ट ड्रेस में दिख रही है और वह पवन सिंह के साथ डांस करती है. उसके बाद शो के अन्य कंटेस्टेंट भी पावर स्टार के साथ झूमने लगते हैं. राइज एंड फॉल में 16 स्टार्स हैं, जिसमें अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगट, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी, नूरिन शा, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और पवन सिंह हैं. शो इन दिनों काफी लाइमलाइट में है और कई वीडियो शो के लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

\n\n\n\n

यह भी पढ़ें- Rise and Fall: ‘राजाजी के दिलवा’ पर पवन सिंह और आकृति नेगी का जबरदस्त परफॉर्मेंस, क्लिप बना इंटरनेट सेंसेशन

\n"}

Rise and Fall: पवन सिंह ने चहल की Ex वाइफ के साथ किया जमकर डांस, शॉर्ट्स में बेहद ग्लैमरस दिखी धनश्री वर्मा, VIDEO

Prabhat Khabar
17 Sep, 2025
Rise and Fall: पवन सिंह ने चहल की Ex वाइफ के साथ किया जमकर डांस, शॉर्ट्स में बेहद ग्लैमरस दिखी धनश्री वर्मा, VIDEO

Rise and Fall: राइज एंड फॉल शो के कई कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां भोजपुरी स्टार पवन सिंह बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पवन और यूट्यूबर-डांसर धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट और डांस वाले वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Rise and Fall: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शो के कई कंटेस्टेंट्स अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. हालांकि सबसे ज्यादा लाइमलाइट भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने हासिल की है. शो में उनकी मौजूदगी फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है. सोशल मीडिया पर कई रील्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह डांसर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते दिखे हैं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पवन, धनश्री के साथ डांस करते दिख रहे हैं. उनके साथ अन्य कंटेस्टेंट भी थिरकते दिख रहे हैं.

वीडियो में धनश्री वर्मा शॉर्ट ड्रेस में दिख रही है और वह पवन सिंह के साथ डांस करती है. उसके बाद शो के अन्य कंटेस्टेंट भी पावर स्टार के साथ झूमने लगते हैं. राइज एंड फॉल में 16 स्टार्स हैं, जिसमें अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगट, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी, नूरिन शा, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और पवन सिंह हैं. शो इन दिनों काफी लाइमलाइट में है और कई वीडियो शो के लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rise and Fall: ‘राजाजी के दिलवा’ पर पवन सिंह और आकृति नेगी का जबरदस्त परफॉर्मेंस, क्लिप बना इंटरनेट सेंसेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store