TRP Report Week 50: टीवी सीरियल्स के शौकीन दर्शक हर हफ्ते गुरुवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वजह यह है कि इस दिन नयी टीआरपी लिस्ट जारी होती है, जिसमें यह पता चलता है कि कौन सा शो किस रैंक पर है और दर्शकों की पसंद के अनुसार कौन सबसे लोकप्रिय है. इस हफ्ते की लिस्ट में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं. लंबे समय से टॉप रैंकिंग में बने शो ‘अनुपमा’ की रफ्तार धीमी हुई है, वहीं पुराने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने नए ट्विस्ट और कहानी में रोमांच के दम पर फर्स्ट पोजिशन हासिल कर लिया. इसके अलावा नए और उभरते शो भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब साबित हुए हैं, जिससे टीवी इंडस्ट्री में रोमांच और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ गए हैं.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ बना नंबर वन
इस बार नंबर वन का ताज स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने हासिल किया है. शो को 2.0 रेटिंग मिली. हाल ही में शो में 6 साल का लीप दिखाया गया है, जिससे कहानी में नया ट्विस्ट आया और दर्शकों की रुचि बढ़ी. भले ही तुलसी और मिहिर अलग हो गए हैं, लेकिन नया ड्रामा और मनोरंजक कहानी ने शो को नंबर वन बना दिया.
अनुपमा दूसरे नंबर पर
‘अनुपमा’ इस बार भी दूसरे नंबर पर रही. रुपाली गांगुली के शो को पिछली बार बिग बॉस 19 ने पछाड़ दिया था, लेकिन इस हफ्ते ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने अनुपमा को मात दी. अनुपमा को इस हफ्ते भी 2.0 रेटिंग मिली.
नए और उभरते शो
शरद केलकर और निहारिका चौकसे का शो ‘तुम से तुम तक’ इस हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आया. प्रिया ठाकुर स्टारर ‘वसुधा’ 1.9 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, अमनदीप सिद्धू स्टारर ‘गंगा माई की बेटियां’ ने 1.8 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान हासिल किया.
अन्य टॉप 10 शोज
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 1.8 रेटिंग के साथ छठा नंबर बनाया. नंबर सात पर 1.8 रेटिंग के साथ ‘उड़ने की आशा-सपनों का सफर’ है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में सुधार हुआ है, लेकिन यह टॉप 5 में नहीं पहुंच सका. आठवें नंबर पर 1.7 रेटिंग के साथ शो है, नौवें पर 1.6 रेटिंग के साथ ‘उड़ने की आशा’ और दसवें नंबर पर 1.6 रेटिंग के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स’ है.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कियारा की नई शुरुआत, परिवार का अंत? ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा धमाका





