Advertisement
Home/Web Series/The Family Man 3: मनोज बाजपेयी ने बताया क्यों श्रीकांत तिवारी बनना आसान नहीं, सीजन 3 में होगा जयदीप अहलावत संग हाई-ऑक्टेन क्लैश

The Family Man 3: मनोज बाजपेयी ने बताया क्यों श्रीकांत तिवारी बनना आसान नहीं, सीजन 3 में होगा जयदीप अहलावत संग हाई-ऑक्टेन क्लैश

20/11/2025
The Family Man 3: मनोज बाजपेयी ने बताया क्यों श्रीकांत तिवारी बनना आसान नहीं, सीजन 3 में होगा जयदीप अहलावत संग हाई-ऑक्टेन क्लैश
Advertisement

The Family Man 3 में एक बार फिर मनोज बाजपेयी अपने चर्चित किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में लौट रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में अपने रोल से जुड़ी नर्वसनेस, स्ट्रेस और नए सीजन के हाई-ऑक्टेन क्लैश पर खुलकर बात की है. आइए सबकुछ बताते हैं.

The Family Man 3: भारत की सबसे पॉपुलर स्पाई थ्रिलर सीरीज द फैमिली मैन अब अपने मच अवेटेड तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रही है. फैंस के चहेते मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी बनकर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. इस बार श्रीकांत सिर्फ देश के दुश्मनों से नहीं लड़ेंगे, बल्कि अपनी जिंदगी के लिए भी संघर्ष करते नजर आएंगे.

हाल ही में Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने किरदार को फिर से निभाने की चुनौती के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि लोगों को भले यह आसान लगे, लेकिन उनके लिए यह सफर हमेशा तनाव और घबराहट से भरा होता है. आइए डिटेल में बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

मनोज बाजपेयी ने अपने किरदार को लेकर होने वाले संघर्ष पर क्या कहा?

मनोज ने कहा, “मैं कभी भी अपने काम को हल्के में नहीं लेता. मैं बहुत नर्वस इंसान हूं. मैं हमेशा पैनिक करता रहता हूं. और सेट पर अपनी घबराहट डायरेक्टर्स पर डाल देता हूं. मुझे कभी नहीं लगता कि चीजें आसान हैं.”

सीरीज के क्रिएटर राज निदिमोरू, जो बातचीत का हिस्सा थे, ने खुलासा किया कि उन्हें काफी देर बाद समझ आया कि मनोज सेट पर मजाक करते हुए भी अंदर ही अंदर स्ट्रेस में रहते थे. राज ने बताया, “वह बाहर से बिल्कुल नॉर्मल रहते थे, लेकिन दिमाग में लगातार सोचते रहते थे. उनकी नर्वसनेस हम बहुत बाद में समझ पाए.”

मनोज ने यह भी बताया कि हर सीजन की शुरुआत में वह क्रिएटर्स के साथ करीब 20 मिनट बैठकर अपने कैरेक्टर की हर बारीक बीट को समझते हैं. उनके मुताबिक, हर नए प्रोजेक्ट की शुरुआत उनके लिए एक संघर्ष की तरह होती है.

द फैमिली मैन 3 का हाईलाइट

इस सीजन में श्रीकांत का मिशन उन्हें भारत के पूर्वोत्तर इलाके में ले जाएगा. वहीं, सीजन 3 का सबसे हाई-ऑक्टेन हिस्सा श्रीकांत vs रुक्मा (मनोज बाजपेयी vs जयदीप अहलावत)** है. फैंस के बीच पहले ही इस टकराव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. दोनों कलाकारों का आमना-सामना सीजन का हाईलाइट होने वाला है.

यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 7: 7 दिन में हुआ अजय-रकुल की फिल्म का बंटाधार, कलेक्शन जान पकड़ लेंगे सिर

संबंधित टॉपिक्स
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

Sheetal Choubey

Contributor

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement