Advertisement
Home/Web Series/The Family Man 3 की धमाकेदार वापसी, “बस एक और…” कहकर एकसाथ देख डालेंगे पूरी सीरीज

The Family Man 3 की धमाकेदार वापसी, “बस एक और…” कहकर एकसाथ देख डालेंगे पूरी सीरीज

22/11/2025
The Family Man 3 की धमाकेदार वापसी, “बस एक और…” कहकर एकसाथ देख डालेंगे पूरी सीरीज
Advertisement

The Family Man 3: चार साल बाद लौटी द फैमिली मैन 3 प्राइम वीडियो पर धमाल मचा रही है. दमदार एक्टिंग, नॉर्थ-ईस्ट सेटअप, तगड़ा एक्शन और सरप्राइज कैमियो से भरपूर ये सीजन फैंस को फिर बिंज-वॉच मोड में डाल दिया है. पढ़ें क्या है इस सीजन में खास?

The Family Man 3: चार साल इंतजार करने के बाद द फैमिली मैन आखिर वापस आ ही गया और सच कहें तो इंटरनेट पर इसका धूम-धड़ाका साफ दिख रहा है. 21 नवंबर को जैसे ही सीजन 3 प्राइम वीडियो पर आया, लोगों ने बिना टाइम लगाए इसे बिंज-वॉच मोड में डाल दिया. हर एपिसोड ऐसा खत्म हो रहा है कि “बस एक और” कहकर रात कब सुबह बन जाए पता ही नहीं चलता. शुरुआती रिव्यू भी साफ बता रहे हैं कि इसमें दमदार एक्शन है और परफॉर्मेंस टॉप-नॉच है. एक बात तो साफ है कि इतने दिनों का इंतजार और ये ये वापसी वर्थ द वेट थी.

सीजन को खास बनाती हैं ये चिजें

सबसे पहले, राज & डीके वाला जो खास तड़का है, ह्यूमर, इमोशन और लो-की रियल स्टोरीटेलिंग, वो इस बार भी ब्रिलियंट है. कहानी बड़ी है, दांव बड़े हैं, और फिर भी किरदार अपने कॉमिक और इमोशनल टच से जुड़े हुए लगते हैं. सीजन 3 में श्रीकांत नॉर्थ-ईस्ट में ऐसे मिशन में फंस जाता है, जिसमें हर कदम मौत के बराबर रिस्क लिए हुए है. इस बार शिकारी खुद शिकार बनता दिखता है. 

मनोज बाजपेयी ने फिर साबित किया अपना किरदार

इस सीजन की सबसे बड़ी सरप्राइज जयदीप अहलावत और निमरत कौर की इंट्री है. इनके आने से कहानी में एक अलग ही टेंशन, ड्रामा और खतरा ऐड हो जाता है. परफॉर्मेंस की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने फिर साबित कर दिया कि ये रोल उन्हीं का है. बाकी अन्य कास्ट, शारीब हाशमी, प्रियामणि, श्रेया धनवंतरि सबने मजबूती से कहानी को बढ़ाया है. और हां, एक छोटा-सा फर्जी यूनिवर्स वाला कैमियो भी है, जो फैंस को बड़ा स्मूथ सरप्राइज देता है.

ALSO READ: Anupama Twist: मुंबई में भी अनुपमा को चैन से नहीं जीने देगा गौतम, माही और राही की तकरार से बढ़ा ट्विस्ट

संबंधित टॉपिक्स
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

Aniket Kumar

Contributor

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement