Malaika Arora: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और डांसर मलाइका अरोड़ा के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा है. इस साल उन्होंने अपने पिता अनिल मेहता को खोया ही था. साथ ही बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से भी अलग हो गईं. ऐसे में 2024 के खत्म होने से पहले एक्ट्रेस ने इस साल को लेकर अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए साल 2024 को एक कठिन साल बताया है.
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया पोस्ट
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर साल 2024 को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने लिखा कि, “मुझे 2024 से नफरत नहीं है. लेकिन चुनौतियों, बदलावों और सीखने से भरा हुआ एक कठिन साल था. साल ने मुझे खुद पर ज्यादा भरोसा करना सिखाया है, क्योंकि जीवन पलक झपकते ही खत्म हो सकता है. लेकिन इन सबसे बढ़कर तुमने समझाया कि मेरा स्वास्थ्य, चाहे वह शारीरिक हो, भावनात्म हो या मानसिक हो यह मायने रखता है. हालांकि, ऐसी कुछ चीजें हैं, जिन्हें मैं अभी भी नहीं समझ सकी हूं. लेकिन मेरा मानना है कि समय के साथ घटित हर चीज के कारणों और उद्देश्यों को समझ लूंगी.”

साल 2018 से शुरू हुई थी डेटिंग
मलाइका अरोड़ा ने साल 2018 में अर्जुन कपूरे के साथ डेटिंग शुरू की. इस दौरान वह अपनी छुट्टियों और रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती थी। लेकिन साल 2024 में दोनों अलग हो गए. सिंघम अगेन के प्रमोशंस के दौरान एक्टर अर्जुन कपूर ने यह कहा था कि वह अभी सिंगल हैं. हाल ही में ई टाइम्स से बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की इस प्रतिक्रिया को लेकर कहा था कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात पब्लिक मंच पर नहीं करूंगी, क्योंकि मैं एक निजी इंसान हूं. अर्जुन कपूर ने जो भी कहा है वह उनका विशेषाधिकार है. वहीं सितंबर महीने में अचानक उनके पिता की मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें- Malaika Arora: अर्जुन कपूर के ‘मैं सिंगल हूं’ बयान पर मलाइका ने किया रिएक्ट, बोलीं- मैं बहुत हो प्राइवेट…





