अपने पसंदीदा शहर चुनें

Video: गुमला में आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश, ओलावृष्टि से किसानों को लाखों का नुकसान

Prabhat Khabar
21 Mar, 2025
Video: गुमला में आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश, ओलावृष्टि से किसानों को लाखों का नुकसान

Gumla Weather: गुमला जिले के घाघरा प्रखंड में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई. इससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने मुआवजे की गुहार लगायी है.

Gumla Weather: घाघरा (गुमला), अजीत कुमार साहू-झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड में शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला और आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. टमाटर, तरबूज सहित कई फसलें बड़े पैमाने पर लगायी गयी हैं. मौसम के अचानक करवट लेने से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे का आग्रह किया है.

ओलावृष्टि से फसलों का भारी नुकसान


किसान अंजू साहू ने कहा कि उन्होंने देवाकी में लगभग 40 एकड़ में टमाटर लगाया है. ओलावृष्टि से टमाटर को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान इस ओलावृष्टि से हुआ है. इनके अलावा कई किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. सभी ने प्रखंड प्रशासन से क्षतिपूर्ति की गुहार लगायी है.

इन किसानों की फसलों का हुआ नुकसान


पीड़ित किसानों में अंजू साहू, राजेश साहू, प्रभात साहू, बैजू गोप, बिपुल साहू, बिगेश्वर उरांव, ठूचई उरांव, हेमंत उरांव, संजीवन उरांव, प्रधान उरांव, सुंदर नाथ उरांव, मनी उरांव अजीत मनी पाठक, निलेश मनी पाठक, संतोष सिंह, लालजी उरांव, बहुरा उरांव, रामकिशन उरांव देवठान उरांव, बिरजू उरांव, रोपना उरांव, धनीराम उरांव, विनय उरांव, प्रकाश भगत, तेंबा पहान, बालका उरांव, सुशीला उरांव समेत अन्य हैं.

मुआवजे के लिए क्षतिपूर्ति का आकलन करने का निर्देश


सीओ आशीष कुमार मंडल से पूछने पर उन्होंने कहा कि किसानों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. जिले को मुआवजा के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने अपने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संबंधित पंचायत में घूम- घूम कर क्षतिपूर्ति का आकलन लगाएं और मुआवजे के लिए प्रक्रिया जल्द पूरी करें ताकि सभी को मुआवजा दिया जा सके.

ये भी पढ़ें: Ranchi Bandh: 22 मार्च को सुबह 6 बजे से रांची में चक्का जाम, बंद से इन लोगों को मिलेगी छूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store