Advertisement
Home/बोकारो/Bokaro News : विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत कर दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत कर दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत कर दिखायी प्रतिभा
Advertisement

Bokaro News : शिबू सोरेन स्मृति भवन में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी आयोजित, जिले के 32 सरकारी विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा से 9,000 विद्यार्थी हो रहे हैं लाभान्वित.

बोकारो, समग्र शिक्षा व झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में मंगलवार को शिबू सोरेन स्मृति भवन (टाउन हॉल) में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी आयोजित हुई. जिले में संचालित व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रमों की गुणवत्ता, उपयोगिता व छात्रों की रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन देखने को मिला. बताते चलें कि जिले के 32 सरकारी विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा संचालित की जा रही है, जिससे 9,000 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं.

82 टीमों ने हिस्सा लिया

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 82 विद्यार्थियों की टीमों ने हिस्सा लिया, जो विद्यालय स्तर पर अपने-अपने ट्रेड में विजेता रही थी. विद्यार्थियों ने ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, आइटी, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर सहित विभिन्न ट्रेड में तैयार किये गये मॉडल व प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया. मॉडल में नवाचार, तकनीकी समझ व समस्या समाधान कौशल स्पष्ट रूप से दिखाई दिया.

वैश्विक श्रम बाजार के अनुरूप तैयार हो रहे हैं बच्चे : डीडीसी

इससे पहले उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. डीडीसी ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय व वैश्विक श्रम बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रही है. प्रदर्शनी में प्रस्तुत सभी मॉडल का मूल्यांकन विभिन्न विभाग से आये विशेषज्ञ जूरी सदस्य ने किया. जूरी में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, राज्य कर पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक, आइटीआइ बोकारो के प्रशिक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कौशल विकास, नियोजन, जनसंपर्क पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शामिल थे. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशील चिंतन, नवाचार, समस्या समाधान, टीम वर्क व नेतृत्व क्षमता जैसे 21वीं सदी के कौशल का विकास करना था. साथ ही, प्रतिभा की पहचान कर उन्नत प्रशिक्षण व मेंटरशिप देकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था.

विभिन्न ट्रेड में घोषित हुए विजेता

ऑटोमोटिव : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय- नावाडीह ने प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय- चंदनकियारी द्वितीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय- गोमिया तृतीय स्थान पर रहा. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर : प्लस टू उच्च विद्यालय- दांतू ने प्रथम, श्रमिक प्लस टू उच्च विद्यालय-तुपकाडीह द्वितीय व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (बालिका)- नावाडीह तृतीय स्थान. रिटेल : श्रमिक प्लस टू उच्च विद्यालय- तुपकाडीह प्रथम, जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय- चास द्वितीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय- चास तृतीय स्थान. एग्रीकल्चर : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (बालिका)-नावाडीह ने प्रथम व प्लस टू उच्च विद्यालय- लकड़ाखंदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी : प्लस टू हाई स्कूल- दुग्दा प्रथम, रामरतन उच्च विद्यालय- ढोरी द्वितीय व उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय- घटियारी तृतीय स्थान पर रहा. आइटी एवं आइटीइएस : पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय-सतनपुर ने प्रथम, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (बालिका)- नावाडीह द्वितीय व केजीबीवी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय- कसमार तृतीय स्थान. हेल्थ केयर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय- चास प्रथम, जिला राम रुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय- चास द्वितीय व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय- चास तृतीय स्थान. मीडिया व एंटरटेनमेंट : केजीबीवी मंत्री उत्कृष्ट विद्यालय- कसमार प्रथम, केएन प्लस टू उच्च विद्यालय- हरनाद द्वितीय व प्लस टू उच्च विद्यालय- चंदनकियारी को तृतीय स्थान. एपेरल्स : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय- बेरमो ने प्रथम, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय-गोमिया (चतरोचट्टी) द्वितीय व सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, पिंड्राजोरा तृतीय स्थान पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ANAND KUMAR UPADHYAY

लेखक के बारे में

ANAND KUMAR UPADHYAY

Contributor

ANAND KUMAR UPADHYAY is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement