संवाददाता, देवघर . भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई और रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 126 यूनिट रक्त संग्रह किया. इस मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी सौरभ, एसडीओ रवि कुमार, विशिष्ट अतिथि आरके मिशन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद, प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद, चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रेडक्रॉस की ओर से अतिथियों का स्वागत शॉल, स्मृति चिह्न और स्वामीजी की तस्वीर भेंट कर किया गया.
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के कक्षा नौ और 10 के 50 से अधिक छात्रों ने यूथ वॉलंटियर के रूप में शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, एसबीआइ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा, सुरेश साह, रवि केशरी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिविर में भाग लिया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया. रक्तदान शिविर में देवघर के दर्जनों आम नागरिकों, युवाओं और विभिन्न संस्थानों से आए कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.थैलीसीमिया व गंभीर मरीजों के लिए रक्त संग्रह जीवनदान से कम नहीं : एसपी
एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. देवघर में थैलीसीमिया और गंभीर मरीजों के लिए यह संग्रह जीवनदान का काम करेगा. वहीं एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस और सामाजिक संगठनों का यह समन्वय देवघर में सेवा की नयी मिसाल है. समाज के हर व्यक्ति को ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ना चाहिए. इनके अलावा रेडक्रॉस देवघर के चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा कि इस पावन परिसर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन सम्मान की बात है. सभी सहयोगी संस्थाओं और रक्तदाताओं का योगदान सराहनीय है.इन प्रमुख लोगों ने किया रक्तदान :
रक्तदाताओं में एसपी सौरभ कुमार, शिक्षिका श्वेता शर्मा, जितेश राजपाल, पीयूष जायसवाल, राजेश कुमार, अंकुर बजाज, रितु सुल्तानिया, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, निखिल केजरीवाल, सौरभ कुमार, गुलशन कुमार समेत 126 लोगों ने रक्तदान किया. इस मेगा रक्तदान शिविर में एसबीआइ प्रायोजक संस्था के रूप में प्रमुख सहयोगी रहा, साथ ही एचडीएफसी बैंक देवघर और रोटरी क्लब ऑफ देवघर ने भी विशेष योगदान दिया. शिविर का संयुक्त मंच संचालन निरंजन कुमार सिंह और विद्यापीठ के शिक्षक कुमार द्वीप चक्रवर्ती ने किया. रेडक्रॉस की ओर से सभी दाताओं, सहयोगी संस्थाओं, मीडिया और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







