Advertisement
Home/देवघर/Deoghar News : खेल संघों का नियमित चुनाव करायें व नये खिलाड़ियों को तैयार करें : डीसी

Deoghar News : खेल संघों का नियमित चुनाव करायें व नये खिलाड़ियों को तैयार करें : डीसी

25/11/2025
Deoghar News : खेल संघों का  नियमित चुनाव करायें व नये खिलाड़ियों को तैयार करें : डीसी
Advertisement

जिले के सभी खेल संघों का समय-समय पर नियमित चुनाव करायें, साथ ही देवघर में नये खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर तैयार करें. यह बात डीसी ने मंगलवार को समाहरणालय में जिला खेल संचालन समिति की बैठक में की.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले के सभी खेल संघों का समय-समय पर नियमित चुनाव करायें, साथ ही देवघर में नये खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर तैयार करें, क्योंकि पारदर्शी और सक्रिय खेल संघ ही नये खिलाड़ियों को आगे लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. यह बात डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को समाहरणालय में जिला खेल संचालन समिति की बैठक में की. उन्होंने अधिकारियों और खेल संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में नये खिलाड़ियों को तैयार करने, उन्हें प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं में सहभागिता और प्रोत्साहन देने की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनायें ताकि हमारे खिलाड़ी न सिर्फ जिला, राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. बैठक में डीसी ने जिले में खेल गतिविधियों के विस्तार, खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने जिले में नया डे बोर्डिंग बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा, ताकि जल्द ही यह प्रशिक्षण शुरू हो सके. डीसी ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए जिला व सभी प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति बेहद जरूरी है. इस दिशा में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. वर्तमान में जिले में स्वीकृत चार डे बोर्डिंग सेंटर : कबड्डी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, एथलेटिक्स और लॉनबॉल में प्रशिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी ने दिया. मौके पर अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यों पर आवश्यक सुझाव भी दिये. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, डीइओ विनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि व आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे. हाइलाइट्स जिला खेल संचालन समिति की बैठक डीसी ने दिये कई अहम निर्देश – नया बैडमिंटन डे बोर्डिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव – सभी स्वीकृत डे बोर्डिंग सेंटर में प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर जोर – जिले में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी पर चर्चा – नये खिलाड़ियों की पहचान व प्रशिक्षण को मिलेगी गति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Sanjeet Mandal

लेखक के बारे में

Sanjeet Mandal

Contributor

Sanjeet Mandal is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement