Advertisement
Home/देवघर/मोंथा चक्रवात से फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं देवघर, किसानों को दिया ये भरोसा

मोंथा चक्रवात से फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं देवघर, किसानों को दिया ये भरोसा

मोंथा चक्रवात से फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं देवघर, किसानों को दिया ये भरोसा
Advertisement

Shilpi Neha Tirkey: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शनिवार को फसल नुकसान का जायजा लेने देवघर जिले के रामपुर गांव पहुंचीं. उन्होंने फसल नुकसान के लिए टास्क फोर्स बना कर अधिकारियों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. फसल बीमा के तहत निबंधन नहीं कराने वाले किसानों को भी आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति संवेदनशील और मुआवजा राशि का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

Shilpi Neha Tirkey: देवघर-झारखंड में मोंथा चक्रवात से किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने तत्परता दिखाई है. चक्रवात से धान की फसल नुकसान की सूचना के बाद कृषि मंत्री आज देवघर जिले के सारवां प्रखंड की जियाखारा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में जायजा लेने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों से बात कर फसल नुकसान की जानकारी ली. कृषि मंत्री किसानों के साथ उनके खेत भी पहुंचीं और हकीकत से रू-ब-रू हुईं. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में करीब 13 लाख किसानों का बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत निबंधन हुआ है. वैसे किसान जो बीमा के दायरे में आ रहे हैं, उनके फसल नुकसान का आंकलन बीमा कंपनी के द्वारा शुरू कर दी जाएगी. देवघर जिले में इस बार करीब ढाई लाख किसानों ने फसल बीमा कराया है, वहीं जिन किसानों का फसल बीमा नहीं हुआ है उन्हें आपदा प्रबंधन के तहत प्रति एकड़ 3 हजार रुपए का भुगतान का प्रावधान है. इसके लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दे कर किसान इसका लाभ ले सकते हैं.

ऐसे भी ले सकते हैं फसल नुकसान का लाभ


किसान अपनी फसलों के नुकसान की जानकारी टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर भी आसानी से दे सकते हैं. विभागीय अधिकारियों को भी टास्क फोर्स बना कर अगले तीन से 4 दिनों में प्रभावित किसानों का आंकड़ा तैयार करने का निर्देश दिया गया है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ये प्राकृतिक आपदा है. इस पर ना तो किसानों का नियंत्रण है और ना ही किसी सरकार का.

ये भी पढ़ें: रिम्स पहुंचे मंत्री डॉ इरफान अंसारी, बुंड़ू सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख देने की घोषणा

किसानों के साथ है सरकार-कृषि मंत्री


कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में गठबंधन वाली सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील होने के साथ साथ उन्हें मुआवजा राशि का लाभ दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध भी है. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी, अंचलाधिकारी सहित दूसरे पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Giridih Road Accident: तेज रफ्तार बाइक का कहर, सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर, धनबाद रेफर

Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

Guru Swarup Mishra

Contributor

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement