Advertisement
Home/दुमका/बड़ाबांध से गोताखोरों ने निकाला वृद्ध का शव, यूडी केस दर्ज

बड़ाबांध से गोताखोरों ने निकाला वृद्ध का शव, यूडी केस दर्ज

30/11/2025
बड़ाबांध से गोताखोरों ने निकाला वृद्ध का शव, यूडी केस दर्ज
Advertisement

मसानजोर डैम से बुलाये गये विशेष दल ने करीब आधे घंटे तक की मशक्कत

दुमका. शहर के पोखरा चौक स्थित बड़ाबांध में शनिवार शाम आत्महत्या के उद्देश्य से कूदे 68 वर्षीय गुरुदेव ठाकुर का शव रविवार सुबह बरामद कर लिया गया. शव को निकालने के लिए मसानजोर डैम से बुलाये गये विशेष गोताखोर दल ने करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद शव ढूंढ़ निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद यूडी केस दर्ज कर परिजनों को सौंप दिया है. गुरुदेव ठाकुर पोखरा चौक स्थित सैलून चलाते थे. वह लंबे समय से शराब की लत से ग्रसित थे. शनिवार को भी शराब सेवन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद घरवालों ने उनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया. इलाज के बाद वह घर लौटने की बजाय पोखरा चौक पहुंचे. दुकान में अपना मोबाइल रखकर तालाब में कूद गये. महिला की नजर पड़ी तो मचा हड़कंप घटना के वक्त तालाब के पास मौजूद महिला ने वृद्ध को पानी में कूदते देखा. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, लेकिन कोई भी उन्हें बचा नहीं सका. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने काफी देर खोजबीन की, पर शव नहीं मिला. घरवालों ने पूरी रात पानी से शव के ऊपर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन शव नहीं उपलाया. पत्नी की मौत के बाद से तनाव थे गुरुदेव परिजनों के अनुसार कुछ महीने पहले गुरुदेव ठाकुर की पत्नी की मौत हो गयी थी. इसके बाद से वह अवसाद में रहने लगे थे. इसी मानसिक तनाव और शराब की लत के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया. रातभर शव नहीं मिलने पर रविवार सुबह एसडीओ कौशल कुमार के निर्देश पर मसानजोर से विशेष गोताखोर दल बुलाया गया. करीब एक दर्जन प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम तालाब में उतरी और महज 30 मिनट के भीतर शव खोजकर बाहर निकाल लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

RAKESH KUMAR

लेखक के बारे में

RAKESH KUMAR

Contributor

RAKESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement