Advertisement
Home/गुमला/शिक्षा से ही आप आगे बढ़ सकते हैं : डॉ दिनेश उरांव

शिक्षा से ही आप आगे बढ़ सकते हैं : डॉ दिनेश उरांव

शिक्षा से ही आप आगे बढ़ सकते हैं : डॉ दिनेश उरांव
Advertisement

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

गुमला. पालकोट रोड स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. चीफ गेस्ट झारखंड विस के पूर्व स्पीकर डॉ दिनेश उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, बार एसोसिएशन गुमला के उपाध्यक्ष राणा नकुल कुमार सिंह, स्कूल कमेटी के सदस्य यशवंत सिंह, भोला चौधरी, दीपक वर्मा काजू, शिवकुमार लाल, अनूप चंद्र अधिकारी, राकेश कुमार वर्मा, चितरंजन मिश्रा मौजूद थे. मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. नागपुर कर कोरा… और लाल छपा साड़ी… गीत पर बच्चों ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत किये. मुख्य अतिथि डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल लगातार शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कर रहा है. आप छात्रों से अपील है कि पढ़ाई के प्रति गंभीर बनें. स्कूल से जब घर जाये, तो उसका एक चार्ट बना कर खेलकूद व पढ़ाई करें, ताकि आपका रूटीन बना रहे और आप बेहतर कर सके. कहा कि शिक्षा से ही आप आगे बढ़ सकते हैं. शंकर झा ने मिट्टी के घड़ा और एक कौवा की कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि यह कहानी एक काल्पनिक है, परंतु आप चीजों में खोजना सीखे, तभी आगे बढ़ सकते हैं. मंच संचालन शिक्षिका गायत्री कुमारी ने किया.

मेहनत से नहीं घबरायें छात्र : कमलेश उरांव

पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने कहा है कि साइंस प्रमाण को मानता है. अगर आप बच्चे बेहतर करेंगे, तो निश्चित रूप से आपके माता-पिता का मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही गुमला का भी नाम होगा. पढ़ाई के प्रति आप निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें. लक्ष्य तय कर हर काम को करें, तभी आप आगे बढ़ सकेंगे. जो मेहनत करते हैं, वे ही आगे बढ़ते हैं. इसलिए मेहनत से नहीं घबरायें.

सोशल मीडिया से दूर रहें छात्र : संयुक्ता देवी

जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा है कि किसी को शिक्षा व संस्कार महान बनाते हैं. स्कूल लगातार बेहतर कर रहा है. शिक्षा व संस्कार दोनों बच्चों में भरने का काम स्कूल परिवार कर रहा है. आप शिक्षा के साथ खेल में भी बेहतर करने का प्रयास करें. आप एक लक्ष्य लेकर चलें, तभी आप आगे बढ़ेंगे. आप सोशल मीडिया से दूर रह कर पढ़ाई पर फोकस के साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें.

लगातार बेहतर कर रहा है स्कूल : संजय गुप्ता

स्कूल के निदेशक संजय कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा है कि आज स्कूल के स्थापना के 20 वर्ष हो गये हैं. लंबे संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बाद आज स्कूल काफी आगे हैं. गुमला के लोगों का प्यार स्कूल को मिला है. शहर के बच्चों के लिए सबसे बेहतरीन स्कूल साबित हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी स्कूल में नामांकन ले रहे हैं. स्कूल लगातार बेहतर रिजल्ट दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

Prabhat Khabar News Desk

Contributor

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है। और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement