Advertisement
Home/लातेहार/बच्चों के संरक्षण व कल्याण योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

बच्चों के संरक्षण व कल्याण योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

बच्चों के संरक्षण व कल्याण योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश
Advertisement

बच्चों के संरक्षण व कल्याण योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

लातेहार ़ जिला समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग, बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें मिशन वात्सल्य व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बच्चों के संरक्षण, पुनर्वास, स्पॉन्सरशिप, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. मानव तस्करी के तहत दर्ज हुए मामले और उनमें किये गये बच्चों के रेस्क्यू कार्य की जानकारी लेते हुए सक्रिय होकर कार्य करने को कहा गया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष परिस्थितियों में रह रहे किशोर-किशोरियों की सुरक्षा और उनके समग्र विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही. बैठक के दौरान उपायुक्त ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण कार्यक्रमों, किशोर स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण ट्रैकर, सेविका सहायिका रिक्तियां, आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना एवं भवन निर्माण, एमटीसी केंद्र संचालन तथा बच्चों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा जितनी भी योजनाएं चलायी जा रही है उन सभी में लक्षित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि को प्राप्त करें. उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन सुचारू रूप से संचालित हों. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि योजनाओं का लाभ लक्षित लाभुकों तक समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से पहुंच सके. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, बाल कल्याण समिति सदस्य व महिला पर्यवेक्षिका एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SHAILESH AMBASHTHA

लेखक के बारे में

SHAILESH AMBASHTHA

Contributor

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement