Advertisement
Home/लातेहार/ततहा झरना : सर्दियों में भी गर्म पानी का अनोखा चमत्कार

ततहा झरना : सर्दियों में भी गर्म पानी का अनोखा चमत्कार

ततहा झरना : सर्दियों में भी गर्म पानी का अनोखा चमत्कार
Advertisement

ततहा झरना : सर्दियों में भी गर्म पानी का अनोखा चमत्कार

बेतला़ बेतला नेशनल पार्क के पास के पर्यटन स्थल में ततहा झरना की अपनी अलग ही विशेषता है. इस जगह का पानी गर्म है. इतना गर्म की कड़ाके की पड़ रही ठंड में भी सैलानी नहाने का मन बना लेते हैं. इसलिए सर्दियों में लोगों को यह काफी आकर्षित करता है. गर्म पानी के इस प्राकृतिक जल स्रोत को देखने के लिए सालों भर पर्यटकों का आना लगा रहता है. दूरदराज गांव से भी लोग यहां आते रहते हैं. कई शोधकर्ता भी यहां पहुंच चुके हैं. जिन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर यहां का पानी गर्म क्यों है. सैलानियों को आश्चर्य तब होता है जब दूर से आ रहा नाले से बहता ठंडा पानी यहां आते ही गर्म हो जाता है. जहां पर गर्म कुंड मौजूद है उसके थोड़ी ही दूरी पर ठंडा पानी बहता रहता है. कुछ लोग तो जो पिकनिक मनाने के लिए वहां पहुंचते हैं वह अपने अंडे को इसी पानी में रखकर उबाल लेते हैं. नेचुरल गीजर के रूप में चर्चित यह झरना बेतला के आसपास के पिकनिक स्पॉट में अलग मायने रखता है. यहां लोग मित्रों और परिजनों के साथ पिकनिक के लिए अवश्य आते हैं. सबसे अधिक भीड़ यहां मकर संक्रांति को देखी जाती है. मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के आसपास के दर्जनों गांव के लोग पहुंचते हैं और स्नान करते हैं. निकलता बुलबुला करता है हैरतअंगेज : ततहा झरना में जहां गर्म कुंड मौजूद है वहां बुलबुला निकलता रहता है. इस दृश्य को देखना सैलानियों को काफी रोमांचित करता है. सैलानी यहां पहुंचते हैं और इसके तस्वीर को कैमरे में कैद अवश्य करते हैं. लोगों का कहना है कि यह गर्म कुंड कई वर्षों से यहां इसी तरह से मौजूद है. इसके आसपास चारों और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हैं जिसका दृश्य काफी मनोरम होता है. कैसे पहुंचे : ततहा झरना मेदनीनगर से 45 किलोमीटर दूर है. बेतला से इसकी दूरी 30 किलोमीटर, बरवाडीह से इसकी दूरी करीब 25 किलोमीटर और लातेहार से इसकी दूरी 65 किलोमीटर है. यहां आने के लिए सड़क मार्ग मौजूद है जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SHAILESH AMBASHTHA

लेखक के बारे में

SHAILESH AMBASHTHA

Contributor

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement