Advertisement
Home/साहिबगंज/तीन करोड़ की लागत से बन रहा है डिजिटल लाइब्रेरी ज्ञान केंद्र, 26 जनवरी को होगा शुभारंभ

तीन करोड़ की लागत से बन रहा है डिजिटल लाइब्रेरी ज्ञान केंद्र, 26 जनवरी को होगा शुभारंभ

17/12/2025
तीन करोड़ की लागत से बन रहा है डिजिटल लाइब्रेरी ज्ञान केंद्र, 26 जनवरी को होगा शुभारंभ
Advertisement

स्किल डेवलपमेंट को लेकर बच्चे कर सकते हैं मेडिकल, इंजीनियर, नेट के लिए तैयारी

साहिबगंज

नीति आयोग योजना अनाबद्ध योजना डीएमएपटी के तहत तीन करोड़ रुपये की लागत से धोबी झरना के निकट बन रहे चार मंजिला डिजिटल लाइब्रेरी ज्ञान केंद्र भवन का 26 जनवरी को शुभारंभ होने की योजना है. साहिबगंज जिले में स्किल डेवलपमेंट को लेकर बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं. जिले के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर मिलने वाला है. मेडिकल, इंजीनियर, नेट, यूजीसी, प्रोफाइल कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. यह 25 जनवरी तक बनकर तैयार हो जायेगा. 26 जनवरी को उदघाटन होगा.

चार मंजिला भवन पूरा होगा, नहीं लगेगा वाई-फाई :

डिजिटल लाइब्रेरी ज्ञान केंद्र चार मंजिला है. ग्राउंड फ्लोर में महिला व दिव्यांग बच्चों के लिए डिजिटल रूम बनाया गया है. प्रथम तल्ला पर बालक के लिए ओपेन लाइब्रेरी बनाया गया है. जहां 40 कम्प्यूटर के साथ बच्चे पढ़ाई करेंगे. दूसरे तल्ले पर फिजिकल लाइब्रेरी है, जहां पर 7500 किताबें हैं, जहां पर लोग पढ़ाई करेंगे. तीसरे तल्ले पर क्लास रूम व कम्प्यूटर होंगे. यहां भी 40 कम्प्यूटर है, जिससे पढ़ाई होगी. उक्त भवन में वाई-फाई नहीं लगेगा, जिससे बच्चे कोई भी गलत कार्य के अलावा फिल्म देखने, गेम खेलने नहीं सकेंगे. इंटरनेट तार को कम्प्यूटर लैब में जोड़ा जायेगा.

चौथे मंजिल पर क्लास रूम बनेगा :

चौथे मंजिल पर सभी पंचायत व प्रखंड से जोड़ने के लिए विशेष क्लास रूम बनेगा. प्रत्येक प्रखंड में लाइब्रेरी होगी. जिले के नौ प्रखंड में मंडरो में चल रहा है. जबकि पांच प्रखंड में लाइब्रेरी बन कर तैयार है. सभी पंचायत में ज्ञान केन्द्र भी है. उधवा व तालझारी में निर्माणाधीन है. एक साथ जिले के पदाधिकारी सभी प्रखंड से जुड़कर प्रशिक्षण व मीटिंग कर सकते हैं.

जेरेडा से मिलेगा सोलर 50 केबी का :

डिजिटल लाइब्रेरी के लिए जेरेडा से 50 केबी की सोलर लाइट की व्यवस्था की गयी है. बिजली खपत कम होने पर बिजली विभाग को दिया जायेगा. बरसात में पावर कम होने पर बिजली खरीदकर नहीं लेकर बिजली विभाग से ग्रिड के माध्यम से मिलेगा. कोई जेनरेटर नहीं होगा. पूरा क्षेत्र ग्रीन क्षेत्र होगा. बिजली फ्री रहेगी. सभी रूम में एसी लगा है.

नीति आयोग योजना अंतर्गत डिजिटल लाइब्रेरी के अधिष्ठापन होगा जल्द : डीसी

नीति आयोग योजना अंतर्गत प्रस्तावित डिजिटल लाइब्रेरी के अधिष्ठापन व स्थापना हेतु आवश्यक कंप्यूटर व्यवस्था, विद्युत लोड का आकलन तथा मुख्य सड़क से डिजिटल लाइब्रेरी तक पहुंच पथ (रोड) के प्रस्ताव को शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. डिजिटल लाइब्रेरी के सुचारू संचालन के लिए आधारभूत संरचना की समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित हो रही है.

– हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ABDHESH SINGH

लेखक के बारे में

ABDHESH SINGH

Contributor

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement