Advertisement
Home/साहिबगंज/राजस्व संग्रहण से जुड़ी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करें : डीसी

राजस्व संग्रहण से जुड़ी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करें : डीसी

17/12/2025
राजस्व संग्रहण से जुड़ी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करें : डीसी
Advertisement

आपदा प्रबंधन एवं भू-अर्जन योजनाओं की मासिक समीक्षा, पारदर्शिता व गति लाने का निर्देश

साहिबगंज

जिला अंतर्गत राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन तथा भू-अर्जन विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं/कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध राजस्व प्राप्ति एवं कार्य प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी. शुरुआत में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य 9051.00 लाख के विरुद्ध 5891.88 लाख रुपये (65%) राजस्व प्राप्ति की जानकारी दी गयी. उत्पाद विभाग ने 51174.54 लाख रुपये की वसूली कर 75.26% लक्ष्य प्राप्त किया. परिवहन विभाग ने 2591.38 लाख रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 67.29% राजस्व वसूली कर बेहतर प्रदर्शन किया. मोटर यान निरीक्षण विभाग ने 231.60 लाख रुपये की वसूली कर 30.24% लक्ष्य प्राप्त किया. नगर निकायों में साहिबगंज नगर परिषद ने अपने वार्षिक लक्ष्य 847.86 लाख के विरुद्ध 336.19 लाख रुपये तथा राजमहल नगर पंचायत ने 84.47% राजस्व वसूली की. माप-तौल विभाग द्वारा 50.71%, मत्स्य विभाग द्वारा 62.72% तथा विद्युत बोर्ड द्वारा 7540.30 लाख रुपये की वसूली कर 69.82% लक्ष्य प्राप्त किया गया. बैठक के दौरान अक्तूबर माह में भू-सेस, भू-लगान, दाखिल-खारिज, परिशोधन, जीएम लैंड सम्मरू एवं भूमि अधियाचना से संबंधित मामलों की भी गहन समीक्षा की गयी. डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण से जुड़ी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर आम जनता तक पहुंच सके. डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण सुनिश्चित करें. संभावित ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए सभी प्रखंडों में कंबल उपलब्ध करा दिए गए हैं. इसके उपरांत पूर्व तैयारी/आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं भू-अर्जन विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं/कार्यों की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. विशेष रूप से एनएचआई फेज-02 के भूमि अधिग्रहण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर बल दिया गया. उन्होंने कहा कि इस योजना से जिले के विकास को गति मिलेगी. सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें. बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अमर जॉन आईन्द, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कु, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ABDHESH SINGH

लेखक के बारे में

ABDHESH SINGH

Contributor

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement