Christmas Mehndi Design 2025: क्रिसमस का त्योहार नजदीक है और अगर आप इस बार अपनी क्रिसमस पार्टी में ट्रेडिशनल लुक के साथ थोड़ा फ्यूजन तड़का लगाना चाहती हैं तो मेहंदी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. अक्सर मेहंदी दिवाली या शादी जैसे मौकों पर लगाते हैं वहीं अब क्रिसमस में भी मेहंदी लगाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है.

स्नोफ्लेक डिजाइन (Snowflake Design): इसमें हथेली के बीच में या उंगलियों के पोरों पर बारीक बर्फ के टुकड़ों जैसे डिजाइन बनाए जाते हैं. यह डिजाइन क्लासी दिखता है. इसे उंगलियों पर रिंग की तरह बनाना आजकल बहुत ट्रेंड में है.

क्रिसमस ट्री और बेल्स (Christmas Tree & Bells) : अगर आपको भरी हुई मेहंदी पसंद है तो आप अपनी कलाई या हथेली के बीच में एक सुंदर क्रिसमस ट्री बनवा सकती हैं. इसके आसपास छोटी-छोटी घंटियां और सितारों का डिजाइन इसे त्योहार वाला लुक देगा.

सांता क्लॉज और रेंडियर (Santa & Reindeer Motif): बच्चों और यंगस्टर्स के बीच यह डिजाइन काफी पॉपुलर है. आप अपनी हथेली पर एक छोटा सा सांता फेस या रेंडियर का मोटिफ बनवा सकती हैं.

ट्रेलिंग वाइन और हॉली लीव्स (Holly Leaves Trail): क्रिसमस में हॉली लीव्स का बहुत महत्व है. आप पारंपरिक बेल की जगह इन पत्तियों की एक सुंदर बेल बनवा सकती हैं.

Also Read : New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
Also Read : Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन







