अपने पसंदीदा शहर चुनें

Guldasta Care Tips: घर में रखना है फूलों का हमेशा तरो-ताजा, तो इन आसान टिप्स का करें इस्तेमाल 

Prabhat Khabar
1 Oct, 2025
Guldasta Care Tips: घर में रखना है फूलों का हमेशा तरो-ताजा, तो इन आसान टिप्स का करें इस्तेमाल 

Guldasta Care Tips: कई बार फूलों से बनाया हुआ गुलदस्ता जल्दी-जल्दी खराब हो जाते हैं. ऐसे में उनका ध्यान कैसे रखा जाए की वो हमेशा खिले-खिले लगे इसके लिए क्या करें. घर में रखने ताजे फूलों की खुशबू हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद होती है. इस एगहर में रखने से घर भी काफी फ्रेश लगता है.

Guldasta Care Tips: घर को सजाने के लिए लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सुंदर झालर, मूर्ति, पर्दे, फूल, गुलदस्ता सभी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार फूलों से बनाया हुआ गुलदस्ता जल्दी-जल्दी खराब हो जाते हैं. ऐसे में उनका ध्यान कैसे रखा जाए की वो हमेशा खिले-खिले लगे इसके लिए क्या करें. घर में रखने ताजे फूलों की खुशबू हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद होती है. इस एगहर में रखने से घर भी काफी फ्रेश लगता है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे आप गुलदस्ता को फ्रेश रख सकते हैं. 

कैसे रखें गुलदस्ता को फ्रेश

साफ पानी का करें इस्तेमाल 

गुलदस्ता में पानी रखते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पनाई हमेशा साफ हो. इस पानी को 2-3 दिनों में बदलते रहना चाहिए. 

डंठल को छांट दें

पानी में रहने वाले डंठकों हमेशा काटते रहना चाहिए, क्योंकि पानी में रहने से कई बार डंठल में काई जम जाती है. और इससे फूल जल्दी खराब हो कसते हैं साथ ही ये पानी को भी गंदा कर सकता है. 

पत्तियों में पानी नहीं डालें 

पत्तियों में पानी जाने से वो जल्दी खराब हो जाती हैं. इसके साथ ही जो पत्तियां पानी में जाते हैं उन्हें समय-समय से काटते रहना चाहिए. 

धूप और पानी से बचाएं

किसी को भी अगर कोई ज्यादा मिल जाती है तो वो उसके लिए हानिकारक होती है. ऐसे में अगर गुलदस्ते में धूप ज्यादा है तो वो जल्दी मुर्झा सकते हैं और पानी ज्यादा मिलने से वो सड़ सकते हैं. इसे ठंडी और हवादार जगह में रखें.  

यह भी पढ़ें: How To Grow Cabbage: घर पर पत्ता गोभी उगाने के लिए बेस्ट गार्डेनिंग टिप्स, जानिए देखभाल और लगाने का तरीका 

यह भी पढ़ें: How To Grow Sweet Potato: घर पर उगायें सेहत का खजाना, बच्चों से लेकर बड़े तक सभी को आएगा पसंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store