अपने पसंदीदा शहर चुनें

How To Grow Sugarcane At Home: घर के बगान में करें गन्ने की खेती, जानिए मौसम, मिट्टी और पानी का सही तरीका

Prabhat Khabar
14 Oct, 2025
How To Grow Sugarcane At Home: घर के बगान में करें गन्ने की खेती, जानिए मौसम, मिट्टी और पानी का सही तरीका

How To Grow Sugarcane At Home: आज के समय में अगर आपके पास सही जानकारी और सारी चीजें उपलब्ध है तो आप घर के आंगन में या छत में कुछ भी उगा सकते हैं. ईख सभी को बहुत पसंद होता है. लेकिन हर बार बाहर से लाकर घर में खाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है.

How To Grow Sugarcane At Home: कुछ घरों में लोगों को होम गार्डनिंग करना बहुत ज्यादा पसंद होता है. उन्हें हर चीज अपने घर के बगान में या बैल्कनी में ही उगाना होता है. ऐसे में लोगों को लगता है कि सिर्फ घर के छतों में या बगान में फाल और सब्जियां ही उगाई जा सकती है तो आप यहां बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. आज के समय में अगर आपके पास सही जानकारी और सारी चीजें उपलब्ध है तो आप घर के आंगन में या छत में कुछ भी उगा सकते हैं. ईख सभी को बहुत पसंद होता है. लेकिन हर बार बाहर से लाकर घर में खाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप घर के आंगन में ईख की खेती कर सकते हैं.

क्या घर के आंगन में ईख को उगाना संभव है?

हां, बिल्कुल! ईख एक ऐसा पौधा है जिसे आप घर के गार्डन में भी उगा सकते हैं. बस इसके लिए थोड़ी धूप, नमी और सही मिट्टी की जरूरत होती है.

ईख की खेती करने के लिए सबसे सही मौसम क्या होता है?

ईख गर्म और नम मौसम में अच्छी तरह बढ़ता है. भारत में इसे फरवरी से अप्रैल या जुलाई से सितंबर के बीच लगाना सबसे बेहतर रहता है.

ईख कैसे लगाएं?

तैयारी करें: ताज़े और स्वस्थ गन्ने के टुकड़े (जिसमें 2-3 नोड हों) चुनें.
मिट्टी तैयार करें: गमले या जमीन में मिट्टी, गोबर की खाद और बालू मिलाएं.
रोपाई करें: गन्ने के टुकड़ों को मिट्टी में लगभग 3-4 इंच गहराई में लगाएं.
पानी दें: शुरुआत में रोज हल्का पानी दें जब तक अंकुर न निकल आएं.

ईख को इतनी पानी की जरूरत होती है और हमें कितना पानी देना चाहिए?

गन्ने को नियमित रूप से पानी की जरूरत होती है. गर्मी में हर दूसरे दिन और सर्दी में हफ्ते में 2 बार पानी देना पर्याप्त है. मिट्टी सूखने न दें.

ईख को उगाने के लिए कौन सी मिट्टी सबसे बेहतर होती है?

ईख दोमट या हल्की चिकनी मिट्टी में सबसे अच्छा उगता है. मिट्टी में जैविक खाद या कंपोस्ट मिलाने से पौधे की ग्रोथ तेज होती है.

अगर ईख में कीड़े लग जाएं तो क्या करना चाहिए?

 नीम का तेल या हल्का कीटनाशक स्प्रे करें. साथ ही पौधे के आसपास की मिट्टी को साफ रखें और सूखे पत्ते हटा दें.

इसख काटने का सबसे सही समय क्या होता है?

ईख पूरी तरह पकने में लगभग 10 से 12 महीने का समय लेता है. जब पौधे के पत्ते पीले होने लगें और ईख सख्त हो जाए, तब यह कटाई के लिए तैयार होता है.

यह भी पढ़ें: How To Grow Sweet Potato: घर पर उगायें सेहत का खजाना, बच्चों से लेकर बड़े तक सभी को आएगा पसंद

यह भी पढ़ें: How To Grow Red Cabbage: घर में उगाए यूनिक पत्तागोभी, देख कर पड़ोसी भी हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: न बगीचा, न खेत, अब घर के गमले में उगाइए ड्रैगन फ्रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store