Advertisement
Home/Life and Style/Mughlai Paratha Recipe: स्वाद में बेमिसाल है मुगलई पराठा, जल्दी से नोट कर लें बनाने की रेसिपी  

Mughlai Paratha Recipe: स्वाद में बेमिसाल है मुगलई पराठा, जल्दी से नोट कर लें बनाने की रेसिपी  

05/12/2025
Mughlai Paratha Recipe: स्वाद में बेमिसाल है मुगलई पराठा, जल्दी से नोट कर लें बनाने की रेसिपी  
Advertisement

Mughlai Paratha Recipe: अगर आप भी रोजाना के प्लेन पराठे खाकर ऊब चुके हैं तो फिर आप एक बार मुगलई पराठा जरूर ट्राई करके देखें. स्वाद से भरपूर इस डिश को कुछ ही मिनटों में बनाया जा सकता है.

Mughlai Paratha Recipe: मुगलई पराठा तो हर किसी को पसंद आता है. यह एक प्रसिद्ध बंगाली स्ट्रीट फूड है जिसे खूब पसंद किया जाता है. इस पराठे को आप दही, अचार और सूखी सब्जी के साथ भी चाव से खा सकते हैं. इसे आप लंच और डिनर दोनों में ही खा सकते हैं. इस पराठे को बनाने में मात्र 30 मिनट का समय लगता है. आप भी अगर प्लेन पराठा खाकर ऊब चुके हैं तो मुगलई पराठा को ट्राई करें इसका स्वाद लाजवाब है. चलिए अब आपको इसे बनाने की रेसिपी बताते हैं.

बनाने की सामग्री

  • 3 कप – गेहूं का आटा
  • 1 कप – मैदा
  • 2 टेबल स्पून – घी
  • 2 कप – पानी
  • सूखा आटा
  • घी
  • 4 अंडे
  • स्वादानुसार – नमक
  • 1/2 कप – प्याज
  • स्वादानुसार – हरी मिर्च
  • 4 टेबल स्पून – हरा धनिया

बनाने की वि​धि

  • मुगलई पराठा बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा और मैदे को मिला लें.
  • अब इसमें दो बड़े चम्मच घी डालकर मिक्स करें.
  • इसे नरम गूंथ लें.
  • अब इसे 2 से 3 घंटे के लिए रख दें.
  • इसके बाद आप आटे को चार लोइयों में बांट लें.
  • अब आप इसे ढककर 15 मिनट के लिए रखे.
  • अब आप गैस पर तवे को गर्म कर लें.
  • लोई को आप गोलाकार में बेल लें.
  • अब आप आंच को तेज रखते हुए तवे पर रोटी डाल दें.
  • इसके बाद आप इस पर अंडा तोड़कर डालें.
  • इसके उपर से प्याज, नमक, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें.
  • अब आप आंच को मीडियम करके पराठे को चारों तरफ से फोल्ड कर दें.
  • इसके बाद आप इस पर घी लगाकर इसे अच्छे से सेक लें.
  • अंदर से पूरी तरह फ्राई होने के बाद इसके उपरी हिस्से पर भी घी लगा लें.
  • इसे आप गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें.
  • अब आप इसे दही या चटनी के साथ परोस दें.

इसे भी पढ़ें: Bharwa Tandoori Aloo Recipe: घर पर ऐसे बनाएं भरवां तंदूरी आलू, स्वाद ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Rani Thakur

लेखक के बारे में

Rani Thakur

Contributor

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement