अपने पसंदीदा शहर चुनें

Natural Beauty Routines for Glowing Skin: बिना पार्लर जाए पाएं ग्लोइंग स्किन, सुबह अपनाएं ये नेचुरल ब्यूटी रूटीन

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Natural Beauty Routines for Glowing Skin: बिना पार्लर जाए पाएं ग्लोइंग स्किन, सुबह अपनाएं ये नेचुरल ब्यूटी रूटीन

सुबह की नेचुरल ब्यूटी रूटीन जैसे आइस वॉटर डिप, आइस क्यूब मसाज और सही मॉइश्चराइज़र से पाएं नैचुरल ग्लोइंग स्किन.

Natural Beauty Routines for Glowing Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बिना मेकअप के भी साफ, फ्रेश और ग्लोइंग दिखे. इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा जरूरी है एक सही Natural Beauty Routine. खासतौर पर सुबह की छोटी-सी नेचुरल स्किन केयर आदतें आपकी त्वचा को दिनभर हेल्दी और चमकदार बनाए रखती हैं. अगर आप भी नेचुरल तरीके से ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो सुबह की ये 3 आसान ब्यूटी रूटीन जरूर अपनाएं.

Natural Beauty Routines for Glowing Skin: सुबह की 3 आसान आदतें जो नेचुरली बढ़ाएं चेहरे की चमक

Natural Beauty Routines for Glowing Skin: सुबह की 3 आसान आदतें जो नेचुरली बढ़ाएं चेहरे की चमक
Natural beauty routines for glowing skin: सुबह की 3 आसान आदतें जो नेचुरली बढ़ाएं चेहरे की चमक

1. Ice Water Dip for Face: ठंडे पानी से चेहरा डुबोना

सुबह उठते ही चेहरे को 30- 40 सेकंड के लिए आइस वॉटर में डुबोना स्किन के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है. इससे चेहरे की सूजन कम होती है, ओपन पोर्स टाइट होते हैं और स्किन इंस्टेंट फ्रेश दिखती है.

यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है, जिससे चेहरे पर नैचुरल पिंक ग्लो आता है. खासतौर पर ऑयली और पफी स्किन वालों के लिए यह तरीका बहुत फायदेमंद है.

2. Ice Cube Massage for Glowing Skin: बर्फ से चेहरे की मालिश

इसके बाद एक साफ कपड़े में आइस क्यूब लपेटकर हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर 2–3 मिनट तक मसाज करें. Ice Cube Massage से स्किन टाइट होती है, डलनेस दूर होती है और पिंपल्स की समस्या भी कम होती है.

3. सही तरीके से मॉइश्चराइजर लगाएं

आइस ट्रीटमेंट के बाद स्किन को हल्का पोंछें और जब चेहरा थोड़ा डैम्प हो, तभी नेचुरल मॉइश्चराइज़र लगाएं. इससे नमी लॉक होती है और स्किन लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है.

एलोवेरा जेल, गुलाब जल मिला मॉइश्चराइज़र या लाइट क्रीम सुबह के लिए सबसे बेस्ट रहती है.

अगर आप रोज सुबह इन आसान Natural Beauty Routines for Glowing Skin को अपनाते हैं, तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन हेल्दी, फ्रेश और नेचुरली ग्लो करने लगेगी.

Also Read: Benefits of Matcha for Skin: हजारों के कॉस्मेटिक्स नहीं, माचा ग्रीन टी से मिलेगा नेचुरल ग्लो

Also Read: Vitamin C Brightening Natural Face Serum: नाइट स्किनकेयर के लिए बेस्ट नेचुरल सीरम, दाग-धब्बों से मिलेगी राहत

Also Read: Winter Skin Care with Aloe Vera: स्किन को टाइट और मॉइस्चराइज रखने के लिए यूज करें ऐलोवेरा – चेहरे की मुरझाहट होगी कम

डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store