अपने पसंदीदा शहर चुनें

Numerology: इस मूलांक के लोग जानते हैं बातों से काम निकलवाने की कला, मीठी जुबान और तेज दिमाग होती है इनकी पहचान

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Numerology: इस मूलांक के लोग जानते हैं बातों से काम निकलवाने की कला, मीठी जुबान और तेज दिमाग होती है इनकी पहचान

Numerology: आज हम हम जिस मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं उस मूलांक के लोगों में दूसरों से अपनी बातें मनवाने की कला जबरदस्त होती है. इन लोगों का दिमाग काफी तेज होता है और ये काफी ज्यादा हाजिरजवाब भी होते हैं.

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें पैदा होने वाले लोग बातें करने में काफी ज्यादा माहिर होते हैं. इन लोगों की सबसे खास बात होती है कि ये अपनी बातों से ही किसी से भी अपना काम निकलवा सकते हैं. इन लोगों में एक ऐसी कला होती है कि अगर वे सामने वाले इंसान से कुछ भी कहे तो सामने वाला मना नहीं कर सकता है. इस मूलांक के लोगों की खासियत होती है कि इनका दिमाग बाकी लोगों से तेज चलता है और साथ ही अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके ये लोग जीवन में काफी ज्यादा तरक्की भी कर लेते हैं.

किस मूलांक के लोग होते हैं बात करने में माहिर?

आज हम जिस खास मूलांक के बारे में आपको बता रहे हैं वह है मूलांक 5. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 5. अंक ज्योतिष बताते हैं कि इस मूलांक के जो लोग होते हैं उनका ग्रह स्वामी बुध होता है. बुध का प्रभाव इनके जीवन पर होने की वजह से इन लोगों को बात करने की कला में और साथ ही दिमाग का इस्तेमाल करने में माहिर माना जाता है. इन लोगों का दिमाग इतना तेज होता है कि आप कभी भी इनसे दिमाग के मामले में आगे निकल नहीं सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के लोग जीते हैं राजा जैसी जिंदगी, कभी नहीं होती पैसे, शोहरत और सम्मान की कमी!

हर बात और हर सवाल का होता है जवाब

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि मूलांक 5 के जो लोग होते हैं वे काफी तेज दिमाग के होते हैं. तेज दिमाग होने की वजह से ये हाजिरजवाब भी होते हैं. आप इनसे कुछ भी क्यों न कह दें इनके पास हर बात का जवाब होता है. केवल यहीं नहीं, तेज दिमाग की वजह से इन लोगों के पास हर सवाल का कोई न कोई जवाब जरूर होता है. अगर ये लोग चाहें तो अपनी बातों को इस तरह से आपके सामने रख सकते हैं कि आप कभी इन्हें मना कर ही नहीं पाएंगे.

कॉन्फिडेंस की नहीं होती इनमें कमी

जिन लोगों का मूलांक 5 होता है उनमें कभी कॉन्फिडेंस की कमी नहीं होती है. आप इन लोगों को देखकर ही बोल सकते हैं कि ये लोग जीवन में काफी कुछ हासिल करने वाले हैं. अपने कॉन्फिडेंस के दम पर ये लोग किसी भी फील्ड में काफी ज्यादा नाम कमाते हैं और सफल होते हैं. इन लोगों की जो पर्सनालिटी होती है वह भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होती है. अगर आप एक बार इन लोगों से बात कर लेते हैं तो आपकी इनसे दोस्ती होना तय है.

बदलावों से नहीं लगता इन्हें डर

मूलांक 5 के जो लोग होते हैं उनकी एक खासियत यह भी होती है कि इन्हें जीवन में आने वाले बदलावों से बिलकुल भी डर नहीं लगता है. ये बदलाव चाहे छोटे हों या फिर बड़े, इन्हें हर बदलाव पसंद आता है और वे खुद को इन बदलावों के अनुसार ढाल भी लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं सबसे पावरफुल! पैसा, प्यार और करियर में रहती हैं सबसे आगे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store