अपने पसंदीदा शहर चुनें

Broccoli Chilli Recipe: सोया, पनीर नहीं अब हेल्दी ब्रोकली में लगाइए चाइनीज का तड़का, हर कोई पूछेगा रेसिपी

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Broccoli Chilli Recipe: सोया, पनीर नहीं अब हेल्दी ब्रोकली में लगाइए चाइनीज का तड़का, हर कोई पूछेगा रेसिपी

Broccoli Chilli Recipe: यह रेसिपी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो तले-भुने खाने के साथ हेल्दी विकल्प भी चाहते हैं. ब्रोकली में मौजूद पोषक तत्व शरीर को ताकत देते हैं, वहीं चिल्ली सॉस और मसालों का तड़का इसे बेहद लाजवाब बना देता है.

Broccoli Chilli Recipe: ब्रोकली चिल्ली एक स्वादिष्ट और हेल्दी इंडो-चाइनीज़ डिश है, जो कुरकुरी ब्रोकली और चटपटे सॉस के बेहतरीन मेल से तैयार की जाती है. यह रेसिपी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो तले-भुने खाने के साथ हेल्दी विकल्प भी चाहते हैं. ब्रोकली में मौजूद पोषक तत्व शरीर को ताकत देते हैं, वहीं चिल्ली सॉस और मसालों का तड़का इसे बेहद लाजवाब बना देता है. पार्टी, किटी या फैमिली डिनर में इसे स्टार्टर के रूप में परोसकर आप सभी का दिल जीत सकते हैं.


ब्रोकली चिल्ली बनाने के लिए सामग्री


ब्रोकली – 1 कप (फ्लोरेट्स में कटी हुई)
कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून
मैदा – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
काली मिर्च – ½ टीस्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टीस्पून
हरी मिर्च – 1 बारीक कटी
सोया सॉस – 1 टेबलस्पून
चिली सॉस – 1 टेबलस्पून
टोमैटो केचप – 1 टेबलस्पून
सिरका – ½ टीस्पून
तेल – तलने के लिए
हरा प्याज – गार्निश के लिए


ब्रोकली चिल्ली को तैयार करने का तरीका


ब्रोकली तैयार करें


ब्रोकली को हल्के नमक वाले गरम पानी में 2–3 मिनट उबाल लें और फिर ठंडे पानी में डाल दें.

फ्राई करें


अब ब्रोकली में मैदा, कॉर्नफ्लोर, नमक और काली मिर्च मिलाएं.
तेल गरम करके ब्रोकली को कुरकुरा होने तक तल लें.

सॉस बनाएं


पैन में थोड़ा तेल डालें, अदरक-लहसुन और हरी मिर्च भूनें.
अब सोया सॉस, चिली सॉस, केचप और सिरका डालकर अच्छे से मिलाएं.

ब्रोकली मिलाएं


तली हुई ब्रोकली डालकर तेज आंच पर 1–2 मिनट टॉस करें.

सर्व करें


ऊपर से हरा प्याज डालें और गरमागरम परोसें.

यह भी पढ़ें: Broccoli Paneer Paratha: सभी का फेवरेट बन जाएगा ब्रोकली और पनीर से बना ये पराठा, इस आसान तरीके से बनाएं

यह भी पढ़ें: Bread Malai Roll Recipe: इस बार नए साल पर बाजार की मिठाई नहीं घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट ब्रेड मलाई रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store