Advertisement
Home/Life and Style/Useful Tips : रोजाना काम में आने वाले इन वस्तुओं से चमक उठेंगे सारे फर्नीचर

Useful Tips : रोजाना काम में आने वाले इन वस्तुओं से चमक उठेंगे सारे फर्नीचर

Useful Tips : रोजाना काम में आने वाले इन वस्तुओं से चमक उठेंगे सारे फर्नीचर
Advertisement

रांची : आजकल लोहे के फर्नीचर भी घर की शोभा बढ‍़ा रहे है, लेकिन लकड़ी के फर्नीचरों की बात ही अलग हैं. हालांकि कई दिनों से पड़े होने या सफाई के अभाव में इनमें या तो दीमक लग जाते हैं या धूल-मिट्टी जम जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी तरकीब जिससे आपके फर्नीचर में रौनक आ जायेगी और गंदगी जड़ से साफ हो जायेगी. इसके लिए आपको किसी बाहरी प्रोडक्टस के भरोसे रहने की जरूरत नही बल्कि घर में रोजाना काम में आने वाली वस्तुओं से ही इनमें नयी चमक आ जायेगी….

रांची : आजकल लोहे के फर्नीचर भी घर की शोभा बढ‍़ा रहे है, लेकिन लकड़ी के फर्नीचरों की बात ही अलग हैं. हालांकि कई दिनों से पड़े होने या सफाई के अभाव में इनमें या तो दीमक लग जाते हैं या धूल-मिट्टी जम जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी तरकीब जिससे आपके फर्नीचर में रौनक आ जायेगी और गंदगी जड़ से साफ हो जायेगी. इसके लिए आपको किसी बाहरी प्रोडक्टस के भरोसे रहने की जरूरत नही बल्कि घर में रोजाना काम में आने वाली वस्तुओं से ही इनमें नयी चमक आ जायेगी….

जानें कुछ महत्पूर्ण टिप्स :

जरूरत अनुसार आप पहले थोड़ा पानी गर्म कर लें और उसमें थोड़ी-सी चायपत्ती मिला लें. अब इसे चाय छलनी से छान लें. अब इस मिश्रण को थोड़ा ठंड होने दें, ताकि इसका उपयोग करते समय हाथ न जले. अब इससे वुड फ्लोर्स को साफ करें. फ्लोर्स में नयी चमक आ जायेगी. और फर्नीचर भी खराब नही होगी.

पानी को जरूरत अनुसार गर्म कर लें और उसमें एक चम्मच सरसों का तेल और दो चम्मच सिरके को मिला दें. अब कपड़े से लकड़ी के फर्स को साफ करें. बिल्कुल नये तरह की दिखने लगेंगे आपके फर्नीचर.

नींबू का उपयोग चेहरे से लेकर बालों तक की सफाई में होता हैं. अत: यहां भी समान मात्रा में नींबू का रस और तेल लें और इससे फर्नीचर पर लगे दागों को साफ करें.

मिट्टी का तेल में सरसों के तेल समान मात्रा में मिलाएं और कपड़े से लकड़ी समाग्री को रगड़ कर साफ करें उसमें चमक आ जायेगी.

फर्नीचर पर जले दाग को भी आप घर में ही मिटा सकते हैं. दाग मिटाने के लिए रूई को पैराफिन में डुबो कर दाग वाले स्थान पर रगड़ें.

घर में अगर तारपीन का तेल नही हैं तो थोड़ा सा खरीद लें क्योंकि इसका उपयोग आपको आये दिन करना पड़ेगा अपने फर्नीचर की सफाई के लिए. एक बोतल में साबुन और पानी का घोल बनाकर उसमें एक चम्मच तारपीन का तेल डाल कर घोल तैयार करें. इस घोल को कपड़े से फर्नीचर व फर्श पर लगा दें और सूखने पर साफ कपड़े से रगड़ दें. इससे लकड़ी के बने सामग्रियों में खूबसूरती आ जायेगी.

लकड़ी के फर्नीचर पर लगे मिट्टी के दागों को पोटैशियम परमैगनेट के घोल से साफ करें. आसानी से साफ हो जायेगा.

बूट पॉलिश के दाग को खुरच कर निकाल दें. फिर उस जगह थोड़ी ग्रीस लगा कर गर्म पानी और साबुन के घोल से उस हिस्से को साफ करें.

SumitKumar Verma

लेखक के बारे में

SumitKumar Verma

Contributor

SumitKumar Verma is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement