अपने पसंदीदा शहर चुनें

Vastu Tips: कम खर्च, आसान तरीका और बड़ा असर! नये साल पर यह उपाय बदल देगा पूरे साल की किस्मत

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
Vastu Tips: कम खर्च, आसान तरीका और बड़ा असर! नये साल पर यह उपाय बदल देगा पूरे साल की किस्मत

Vastu Tips: नया साल अगर सही ऊर्जा के साथ शुरू किया जाए तो पूरे साल उसका असर बना रहता है. जानिए वास्तु शास्त्र के ऐसे आसान और कम खर्च वाले उपाय, जिन्हें नए साल के पहले दिन अपनाकर घर में सुख-शांति, धन और सकारात्मक ऊर्जा लाई जा सकती है.

Vastu Tips: नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीद, नये संकल्प और बेहतर जीवन की कामना लेकर आता है. ऐसे में अगर साल की शुरुआत ही सही ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ हो जाए, तो पूरे साल इसका असर बना रहता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे सरल उपाय बताए गये हैं, जिन्हें नए साल के पहले दिन अपनाने से घर में सुख-शांति, धन और सफलता का प्रवाह बना रहता है. खास बात यह है कि इन उपायों में न तो ज्यादा खर्च होता है और न ही किसी बड़े बदलाव की जरूरत पड़ती है.

साल की शुरुआत ऐसे करें शुभ

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, नए साल के पहले दिन सुबह उठकर सबसे पहले घर की साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए. खासकर घर का मुख्य द्वार, पूजा स्थल और रसोई साफ होनी चाहिए. माना जाता है कि जहां साफ-सफाई और व्यवस्था होती है, वहां सकारात्मक ऊर्जा खुद ब खुद आकर्षित होती है.

यह छोटा सा उपाय बदल सकता है साल भर का माहौल

नये साल के दिन घर के मुख्य द्वार के पास एक कटोरी में मोटा नमक रख दें. नमक को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला माना गया है. यह उपाय बेहद सस्ता, आसान और प्रभावी माना जाता है. एक सप्ताह बाद इस नमक को बहते पानी में प्रवाहित कर दें.

Also Read: Vastu Tips 2026: क्या आप जानते है गृह प्रवेश का मतलब, जानें ज्योतिष और वास्तु की आध्यात्मिक मान्यता

वास्तु मान्यताओं के अनुसार इसका क्या फायदा होता है

  • घर की नकारात्मकता कम होती है
  • बेवजह के तनाव और कलह में कमी आती है
  • काम में रुकावटें धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं

दीपक जलाने का भी है खास महत्व

नये साल की पहली शाम को घर के पूजा स्थल या मुख्य द्वार पर घी का दीपक जरूर जलाएं. यह समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है. दीपक जलाते समय मन में सकारात्मक संकल्प लें और पूरे परिवार के सुख-स्वास्थ्य की कामना करें.

खर्च कम, असर ज्यादा

इन उपायों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें किसी महंगे सामान या विशेष पूजा-पाठ की जरूरत नहीं होती. बस थोड़ी श्रद्धा, साफ-सफाई और नियमितता जरूरी है. वास्तु शास्त्र मानता है कि छोटे-छोटे उपाय भी अगर सही समय और सही भाव से किए जाएं, तो उनका असर लंबे समय तक रहता है.

साल भर बनाए रखें सकारात्मक ऊर्जा

नये साल के दिन किए गए ये छोटे वास्तु उपाय पूरे साल सकारात्मक माहौल बनाए रखने में मदद करते हैं. साथ ही यह भी जरूरी है कि घर में अनावश्यक सामान जमा न हो, रोशनी और हवा का उचित प्रवाह बना रहे और आपसी रिश्तों में मधुरता रखी जाए.

Also Read: Vastu Tips: रात के समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? ज्यादातर लोग अनजाने में बुला रहे हैं परेशानियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Vastu Tips: कम खर्च, आसान तरीका और बड़ा असर! नये साल पर यह उपाय बदल देगा पूरे साल की किस्मत