Advertisement
Home/National/वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी ने केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली, राज कुमार गोयल CIC नियुक्त

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी ने केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली, राज कुमार गोयल CIC नियुक्त

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी ने केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली, राज कुमार गोयल CIC नियुक्त
Advertisement

Ashutosh Chaturvedi: प्रभात खबर के प्रधान संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए. उन्होंने नई दिल्ली में सोमवार को केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली. जबकि पूर्व नौकरशाह राज कुमार गोयल ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली.

Ashutosh Chaturvedi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के रूप में सोमवार को शपथ दिलाई. कार्मिक मंत्रालय ने बताया- केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर, 2025 की दोपहर से आशुतोष चतुर्वेदी, पीआर रमेश, संजीव कुमार जिंदल, खुशवंत सिंह सेठी, सुरेंद्र सिंह मीना, स्वागत दास, सुधा रानी रेलंगी और जया वर्मा सिन्हा को केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त किया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने सभी नामों की सिफारिश की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने 8 नये सूचना आयुक्त और राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने की सिफारिश की थी. समिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल थे.

कौन हैं राज कुमार गोयल?

गोयल अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) काडर के 1990 बैच के (सेवानिवृत्त) आईएएस अधिकारी हैं. वह 31 अगस्त को विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधीन न्याय विभाग में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में भी कार्य किया और केंद्र तथा पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे.

13 सितंबर से खाली था मुख्य सूचना आयुक्त का पद

मुख्य सूचना आयुक्त का पद 13 सितंबर को हीरालाल सामरिया का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिक्त हुआ था. सूचना कार्यकर्ताओं के अनुसार, नव निर्वाचित मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के कार्यभार संभालने पर 9 वर्षों से अधिक के अंतराल के बाद ऐसा होगा जब आयोग पूरी क्षमता से काम करेगा. आयोग की अध्यक्षता मुख्य सूचना आयुक्त करते हैं और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं. वर्तमान में आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं.

सूचना आयुक्तों की पूरी सूची

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड की पूर्व प्रमुख जया वर्मा सिन्हा, खुफिया ब्यूरो, गृह मंत्रालय और कैबिनेट सचिवालय में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी स्वागत दास, तत्कालीन केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) अधिकारी संजीव कुमार जिंदल, पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह मीणा और भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी खुशवंत सिंह सेठी की सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई थी.

वरिष्ठ पत्रकार पी आर रमेश एवं आशुतोष चतुर्वेदी बने सूचना आयुक्त

वरिष्ठ पत्रकार पी आर रमेश एवं आशुतोष चतुर्वेदी तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की सदस्य (कानूनी) सुधा रानी रेलंगी को भी समिति द्वारा सूचना आयुक्तों के रूप में नियुक्ति के लिए चुना गया है.

संबंधित टॉपिक्स
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

ArbindKumar Mishra

Contributor

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement