Advertisement
Home/National/Bihar Election Voting: बीजेपी नेता ने दिल्ली और बिहार दोनों में डाला वोट, आप का आरोप

Bihar Election Voting: बीजेपी नेता ने दिल्ली और बिहार दोनों में डाला वोट, आप का आरोप

07/11/2025
Bihar Election Voting: बीजेपी नेता ने दिल्ली और बिहार दोनों में डाला वोट, आप का आरोप
Advertisement

Bihar Election Voting: आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी नेताओं पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है. पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि बीजेपी नेताओं ने दिल्ली और बिहार दोनों में मतदान किया. चुनाव आयोग की दोहरी वोटिंग रोकने की कोशिशों के बावजूद यह हुआ. हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया है.

Bihar Election Voting: आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी नेताओं पर “वोट चोरी” का गंभीर आरोप लगाया. आप का कहना है कि कुछ बीजेपी नेताओं ने इस साल दिल्ली और बिहार दोनों विधानसभा चुनावों में वोट डाला, जबकि चुनाव आयोग की विशेष जांच मुहिम (SIR) का उद्देश्य वोटर सूची में दोहराव रोकना था. जवाब में एक बीजेपी नेता ने सफाई दी कि उन्होंने दिल्ली से अपना वोट हटाकर अपने बिहार स्थित होम टाउन में ट्रांसफर कराया है.

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर क्या लगाए आरोप?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर ये आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा और पार्टी पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने दो बार मतदान किया. भारद्वाज ने कहा, “चुनाव आयोग ने वादा किया था कि एसआईआर के बाद कोई भी मतदाता दो राज्यों में रजिस्टर्ड नहीं रहेगा. फिर ये बीजेपी नेता बिहार में दोबारा कैसे वोट डाल सके? यहां तक कि बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष भी दो राज्यों में वोट डाल रहे हैं. सोचिए, देशभर में कितनी बड़ी स्तर पर वोट चोरी हो रही होगी.”

यह भी पढ़ें : Bihar Election 2025: रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला चुनावी गणित, 64.66% मतदान के पीछे क्या हैं संकेत?

राकेश सिन्हा ने आप के आरोप पर क्या कहा?

दिल्ली बीजेपी यूनिट ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन राकेश सिन्हा ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया. सिन्हा ने बताया कि उन्होंने अपना वोट दिल्ली से बदलकर बिहार के बेगूसराय जिले स्थित अपने पैतृक गांव मनसीरपुर में ट्रांसफर कर लिया है. सिन्हा ने पोस्ट में लिखा, “मेरे खिलाफ झूठे और नैतिक रूप से गिर चुके आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और उनके सहयोगी नेताओं द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरा नाम केवल बिहार के वोटर लिस्ट में है. पहले यह दिल्ली की सूची में था, जिसे मैंने कानूनन प्रक्रिया के तहत हटवा दिया है.”

संबंधित टॉपिक्स
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement