Advertisement
Home/National/Cold Wave Alert: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cold Wave Alert: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cold Wave Alert: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement

Cold Wave Alert: देश के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है। रात में गलन बढ़ी है और दिल्ली-NCR में तापमान लगातार गिर रहा है.

Cold Wave Alert: देश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी राज्यों में जहां शुष्क लेकिन तीखी ठंड के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. इस बीच दक्षिण भारत और समुद्री इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण के कारण गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत पर पश्चिमी विक्षोभ और उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम का असर बना हुआ है. वहीं दक्षिणी हिस्सों में ऊपरी हवाओं की गतिविधियां सक्रिय हैं, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार इस समय उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके साथ ही मध्य स्तरों में एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में मौजूद है. उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम की रफ्तार 120 नॉट (करीब 223 किमी प्रति घंटा) तक पहुंच गई है, जो सर्दियों में पश्चिमी विक्षोभ को मजबूती देती है. इन्हीं कारणों से उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड का असर तेज बना हुआ है.

उत्तर भारत में कोहरे का कहर

मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 से 20 दिसंबर के बीच उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. दिन में धूप निकलने से हल्की राहत मिलेगी, लेकिन रात की ठंड और बढ़ेगी.

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 17 और 18 दिसंबर को कोहरा बने रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 17 दिसंबर को बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मध्य प्रदेश में 17 और 18 दिसंबर को बेहद घने कोहरे के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंडी पछुआ हवाओं से ठिठुरन और बढ़ गई है.

हिमाचल प्रदेश: ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट ले ली है. लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.7 डिग्री और ताबो में माइनस 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने 17 और 18 दिसंबर के लिए मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

शिमला में 34 साल बाद दिसंबर में गर्म रात

शिमला में दिसंबर के महीने में 34 साल बाद रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. 17 दिसंबर 1991 को न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, जबकि सोमवार रात शिमला का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा.

संबंधित टॉपिक्स
Ayush Raj Dwivedi

लेखक के बारे में

Ayush Raj Dwivedi

Contributor

आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement