Advertisement
Home/National/Fact Check : मंदिर में श्रद्धालुओं को रोक रहे पुलिसकर्मी को हाथी ने रास्ते से हटा दिया, देखें वीडियो

Fact Check : मंदिर में श्रद्धालुओं को रोक रहे पुलिसकर्मी को हाथी ने रास्ते से हटा दिया, देखें वीडियो

07/12/2025
Fact Check : मंदिर में श्रद्धालुओं को रोक रहे पुलिसकर्मी को हाथी ने रास्ते से हटा दिया, देखें वीडियो
Advertisement

Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी पुलिस वाले को हटाता नजर आ रहा है. वीडियो कर्नाटक के प्रसिद्ध मंदिर का बताया जा रहा है. जानें इस वीडियो के बारे में यहां.

Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कर्नाटक के प्रसिद्ध मंदिर का बताया जा रहा है. ANUPAM MISHRA @scribe9104 नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर में श्रद्धालुओं को रोक रहे पुलिसकर्मी को मंदिर के हाथी ने रास्ते से हटा दिया. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

जब इस वायरल वीडियो के संबंध में Grok से सवाल किया गया तो उसका जवाब भी आया. Grok ने वीडियो को लेकर जो जानकारी  दी वो इस प्रकार है–कर्नाटक के कुक्के सुब्रमण्य मंदिर का यह वीडियो दिखाता है कि मंदिर की हाथिनी यशस्विनी तीर्थवारी अनुष्ठान के दौरान एक पुलिसकर्मी को हल्के से धक्का देती है. रिपोर्टों के मुताबिक वीडियो असली है और किसी को कोई चोट नहीं लगी. जानकारी के स्रोत पब्लिक टीवी और स्थानीय समाचार हैं. हालांकि, कमेंट में लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह AI-जनरेटेड है, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स इसे रियल बता रही है.

Grok से सवाल किया गया तो उसका जवाब भी आया

यह भी पढ़ें : Viral Video: ऑटो में राजा की तरह घूमता दिखा बछड़ा, वीडियो देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गयी

हाथी धक्का देता है पुलिसवाले को

इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि मंदिर में एक पुलिस वाला भक्तों को कंट्रोल कर रहा है. ठीक इसी वक्त पीछे से एक विशाल हाथी आता है. वह अपनी सूंड से पुलिसवाले को धक्का देता है. इस धक्के के बाद पुलिसकर्मी जमीन पर गिर जाता है. इस घटना को देखकर वहां मौजूद लोग डर जाते हैं. हालांकि इसके बाद लोग हाथी की ओर पानी उठाकर डालते हैं. इसका आनंद हाथी लेता नजर वीडियो में आ रहा है.

वीडियो पर यूजर कर रहे हैं कमेंट

इस वायरल वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पुलिसकर्मी भी गलत नहीं है. व्यवस्था देने के लिए, सुरक्षा के कारण अपना दायित्व निभा रहा है. दोनों ही बातों में सकारात्मक देखें तो उचित होगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस वीडियो से ये सीख मिलती है कि, सच्चे भक्त और भगवान के बीच में नहीं आना चाहिए.

Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement