Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. कड़ाके की सर्दी, कोल्ड वेव और घने कोहरे के बीच बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि 18 से 23 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप तक गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फरबाद के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

आईएमडी ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि 20 और 21 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या बर्फबारी हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों यानी 20 और 21 दिसंबर को पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

बारिश के साथ-साथ देश के अधिकांश हिस्सों में ठंड और कोहरे का भी प्रकोप जार रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में 18 से 22 दिसंबर के दौरान कई स्थानों पर घना कोहरा जम सकता है.

वहीं, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी 18 से 21 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा जम सकता है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.








