अपने पसंदीदा शहर चुनें

IMD Alert: 27-28-29-30-31 दिसंबर तक छाएगा घना कोहरा, इन राज्यों के लिए आईएमडी का कोल्ड अलर्ट

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
IMD Alert: 27-28-29-30-31 दिसंबर तक छाएगा घना कोहरा, इन राज्यों के लिए आईएमडी का कोल्ड अलर्ट

IMD Alert: देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. कड़ाके की ठंड, शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप साफ दिखाई पड़ रहा है. यूपी, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों के कुछ इलाकों में सुबह और शाम के समय घने से बहुत घना कोहरा जम रहा है. आईएमडी का अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह मौसम के तेवर ऐसे ही तल्ख रह सकते हैं.

IMD Alert: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, शीतलहर, घना कोहरा और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नये साल के पहले दिन भी मौसम के तेवर तल्ख रह सकते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 27 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी 2026 तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक, बिहार में 27 दिसंबर तक, उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा रह सकता है.

घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी

  • 27 दिसंबर तक असम के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.
  • 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे का दौर जारी रह सकता है.
  • 29 दिसंबर तक अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.
  • 31 दिसंबर तक असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा में घना कोहरा रह सकता है.
  • 28 दिसंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 31 दिसंबर तक उत्तराखंड में घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.
  • 30 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.
  • 1 जनवरी 2026 तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.
Imd alert

इन राज्यों में पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर को कुछ जगहों पर शीत दिवस से लेकर भीषण शीत दिवस और उप -हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार में 27 से 30 दिसंबर के दौरान भयंकर ठंड पड़ सकती है. उत्तराखंड में 27 और 28 दिसंबर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर को कुछ जगहों पर शीत दिवस रहने की संभावना है. उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को और झारखंड में 27 और 28 दिसंबर को शीत लहर की संभावना है.

शीत लहर का दौर राज्य

  • 27 दिसंबर उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाके
  • 27 और 28 दिसंबर झारखंड में शीतलहर
  • 26 और 27 दिसंबर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर
  • 26 दिसंबर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके
  • 26 से 30 दिसंबर बिहार में शीतलहर की स्थिति
  • 26 से 28 दिसंबर उत्तराखंड
  • 26 और 27 दिसंबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश
  • 28 दिसंबर पूर्वी उत्तर प्रदेश
Imd alert

ओडिशा में ठंड का प्रकोप, घने कोहरे की चेतावनी

ओडिशा के कई हिस्सों में शीत लहर का कहर जारी है. बीते दिन शुक्रवार को 11 स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने शनिवार (27 दिसंबर)को सुबह के समय कंधमाल, कोरापुट, कालाहांडी और नयागढ़ जिलों में घने कोहरे की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसी तरह रविवार सुबह के लिए कंधमाल, कोरापुट, नयागढ़, गंजाम, जगतसिंहपुर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल और खुर्दा जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में शीतलहर का प्रकोप, घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार में जारी शीतलहर के प्रकोप के बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को बिहार में शीतलहर का प्रकोप रहा और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि प्रदेश का औरंगाबाद और भागलपुर का सबौर, राज्य का सबसे सर्द स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

झारखंड के 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

झारखंड के 12 जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है और कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुमला, राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने रांची, खूंटी, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, कोडरमा, गुमला, लोहरदगा, चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा के लिए शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के निचले क्षोभ मंडलीय स्तर पर उत्तर-पश्चिमी से पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण ठंड बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है, इसके बाद अगले दो दिन तक कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. (इनपुट- भाषा)

Also Read: IMD Alert: अगले सप्ताह बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, IMD का अलर्ट, बदल सकता है कश्मीर का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store