अपने पसंदीदा शहर चुनें

Kunal Kamra New Video: ‘देश का सत्यानाश…हम होंगे कंगाल एक दिन…’ विवाद के बीच कुणाल कामरा ने किया ट्वीट

Prabhat Khabar
25 Mar, 2025
Kunal Kamra New Video: ‘देश का सत्यानाश…हम होंगे कंगाल एक दिन…’ विवाद के बीच कुणाल कामरा ने किया ट्वीट

Kunal Kamra New Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक नया वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ स्टूडियो में तोड़फोड़ के विजुअल के साथ गाना गाते दिख रहे हैं.

Kunal Kamra New Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा बुरी तरह से फंस चुके हैं. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, तो पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है. इस बीच कामरा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो गाना गाते दिख रहे हैं. जबकि वीडियो में उन्होंने ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ स्टूडियो में तोड़फोड़ करते लोग दिख रहे हैं.

Kunal Kamra New Video

कामरा के नये वीडियो में क्या है खास?

कुणाल कामरा ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक गाना बनाया, जिसमें वो गाते दिख रहे हैं. “हम होंगे कंगाल एक दिन. मन में अंधविश्वास, देश का सत्यनाश. हम होंगे कंगाल एक दिन. होंगे नंगे चारो ओर, करेंगे दंगे चारो ओर, पुलिस के पंगे चारो ओर एक दिन…मन में नथूराम और हरकतें आशाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन. होगा गाय का प्रचार, लेके हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार, एक दिन…जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार हम होंगे कंगाल एक दिन.”

मुंबई पुलिस ने कामरा को नोटिस जारी किया

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है और खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.

कामरा ने शिंदे से माफी मांगने से किया इनकार

‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां ‘कॉमेडी शो’ रिकॉर्ड किया गया था.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियों में की थी तोड़फोड़

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिये कटाक्ष किया था. बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है. उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की. ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store