Advertisement
Home/National/राजस्थान को दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जोधपुर-बीकानेर से दिल्ली का सफर हुआ आसान

राजस्थान को दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जोधपुर-बीकानेर से दिल्ली का सफर हुआ आसान

25/09/2025
राजस्थान को दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जोधपुर-बीकानेर से दिल्ली का सफर हुआ आसान
Advertisement

Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने राजस्थान को दो-दो वंद भारत ट्रेनों की सौगात दी है. गुरुवार को पीएम मोदी ने दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा पीएम मोदी ने दिल्ली कैंट और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई है. वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाने के कारण जोधपुर और बीकानेर से अब दिल्ली का सफर ज्यादा आरामदायक और कम समय वाला हो गया है.

Vande Bharat Train: राजस्थान के यात्रियों को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 सितंबर) को बांसवाड़ा दौरे के दौरान दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. सुपरफास्ट और हाई-टेक वंदे भारत ट्रेन बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट तक का सफर तय करेगी. गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा से पीएम मोदी ने कुल तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

  • बीकानेर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • जोधपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
  • दिल्ली कैंट और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

राजस्थान की बढ़ी रेल कनेक्टिविटी

बीकानेर से नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और देश की राजधानी दिल्ली को सीधा जोड़ेगी. दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात से बीकानेर और आसपास के जिलों के यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित सफर का नय विकल्प मिलेगा. वंदे भारत ट्रेन के जरिए राजस्थान के यात्री आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन की यात्रा कर सकेंगे. वहीं दिल्ली पहुंचने में अब उनके समय की भी बचत होगी.

क्या होगा टाइम टेबल?

जोधपुर-दिल्ली कैंट

जोधपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह साढ़े 5 बजे शुरू होगी, और दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से वापसी की यात्रा दोपहर 3:40 बजे होगी. यह जोधपुर रात करीब 10:45 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन कुल 8 स्टॉपेज पर रुकेगी, जिनमें मेडता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम शामिल हैं. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी, सिर्फ मंगलवार को छोड़कर.

बीकानेर-दिल्ली कैंट

वहीं बीकानेर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे रवाना होगी और दिल्ली कैंट यह 11:50 बजे पहुंचा देगी. वापसी यात्रा दिल्ली कैंट से शाम 4:45 बजे शुरू होगी और रात करीब 10 बजे बीकानेर पहुंचेगी. यह ट्रेन 7 स्टॉपेज पर ठहरेगी, जिनमें श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम शामिल हैं. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी, सिर्फ मंगलवार को छोड़कर.

खास है वंदे भारत ट्रेन का सफर

अन्य भारतीय ट्रेनों की अपेक्षा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफर बेहद खास है. वंदे भारत ट्रेन में सीटों से लेकर सभी बातों का खास ख्याल रखा गया है. इस ट्रेन की सीटें काफी कंफर्ट है. स्वचालित दरवाजे, अत्याधुनिक टॉयलेट और वॉशरूम, फायर कंट्रोल सिस्टम. इस ट्रेन की पैंट्री में भी कई तरह के फूड उपलब्ध होते हैं, जो यात्रा को और खास बनाते हैं.

संबंधित टॉपिक्स
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

Pritish Sahay

Contributor

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement