Advertisement
Home/National/इथियोपिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत, गले मिले PM अहमद अली, खुद कार चलाकर ले गए होटल, Video

इथियोपिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत, गले मिले PM अहमद अली, खुद कार चलाकर ले गए होटल, Video

16/12/2025
इथियोपिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत, गले मिले PM अहमद अली, खुद कार चलाकर ले गए होटल, Video
Advertisement

PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंचे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला इथियोपिया दौरा है. वे यहां 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं. राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. एक खास अंदाज़ में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खुद गाड़ी चलाकर होटल तक पहुंचाया.

PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इथोपिया पहुंचे. राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. एक खास अंदाज़ में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खुद गाड़ी चलाकर होटल तक पहुंचाया. रास्ते में उन्होंने एक खास पहल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया, जो पहले से तय कार्यक्रम में शामिल नहीं था. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपियाई प्रधानमंत्री के इन खास हाव-भाव से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनका सम्मान साफ नजर आया.

जॉर्डन से इथोपिया गए हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंचे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला इथियोपिया दौरा है. वे यहां 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत होगी. साथ ही सहयोग पर भी चर्चा होगी.
इथियोपिया की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वह लोकतंत्र की जननी के रूप में भारत की यात्रा और ग्लोबल साउथ के लिए भारत-इथियोपिया साझेदारी क्या मायने रखती है विषय पर अपने विचार साझा करेंगे.

द्विपक्षीय संबंधों के साथ कई और मुद्दों पर होगी बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के पीएम डॉ. अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. इसके अलावा दोनों देशों के साझा हितों समेत कई और मुद्दों पर भी चर्चा होगी. पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय इथियोपिया यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के तीसरे चरण में इथियोपिया से ओमान जाएंगे.

Also Read: PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन की यात्रा पूरी कर इथोपिया पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Pritish Sahay

लेखक के बारे में

Pritish Sahay

Contributor

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement