अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n \n

मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 1 घंटे के अंदर ही 1.3 लाख लोगों द्वारा इसको देखा जा चुका है. इसके अलावा इस वीडियो को 23 हजार लाइक और 4600 से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके है.

\n

बता दें, भारत सरकार द्वारा देशवासियों से हर समय अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में ही रहे जिसको लेकर सरकार सोशल मीडिया से लेकर टेलीकॉम और ब्राडकास्ट मीडिया तक पर जिगंल और विज्ञापन के तहत जागरूकता फैला रही हैं.

\n

कोरोना वायरस से भारत में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस बीमारी से 724 लोग संक्रमित हो चुके हैं. लॉकडाउन के चौथे दिन भी कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 मरीज मिले हैं.

"}

Viral Video- ' डियर पापा, मैं और मां आपको याद नहीं करते

Prabhat Khabar
27 Mar, 2020
Viral Video- ' डियर पापा, मैं और मां आपको याद नहीं करते

जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशबासीयो से लोगों को घर में रहने की अपील की थी. उसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस को रोकने के लिए जागरूकता फैला रहें. लेकिन आज फिर पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाला एक विज्ञापन का वीडियो शेयर किया जिसमें एक छोटी लड़की अपने पापा से घर आने के लिए मना कर रहीं हैं.

नयी दिल्ली : वीडियो में एक लड़की अपने पापा को पत्र लिख रही है पत्र के जरिए वो अपने पापा को बोल रही है कि ‘ डियर पापा, मैं आपको याद नहीं कर रही हूं न ही माँ. घर वापस न लौटें, कोई जरूरत नहीं है. आप जहां है, वहीं रहिए’आगे वीडियो में वॉयसओवर जारी रहता है कि ‘यदि आप बाहर निकलेंगे तो कोरोना जीत जाएगा. हमें कोरोना को हराने की जरूरत है. है न पापा ‘

मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 1 घंटे के अंदर ही 1.3 लाख लोगों द्वारा इसको देखा जा चुका है. इसके अलावा इस वीडियो को 23 हजार लाइक और 4600 से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके है.

बता दें, भारत सरकार द्वारा देशवासियों से हर समय अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में ही रहे जिसको लेकर सरकार सोशल मीडिया से लेकर टेलीकॉम और ब्राडकास्ट मीडिया तक पर जिगंल और विज्ञापन के तहत जागरूकता फैला रही हैं.

कोरोना वायरस से भारत में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस बीमारी से 724 लोग संक्रमित हो चुके हैं. लॉकडाउन के चौथे दिन भी कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 मरीज मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store