Prithviraj Chavan On Prime Minister: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 19 दिसंबर को लेकर दावा करने के साथ ये भी दावा किया है कि देश का नया प्रधानमंत्री महाराष्ट्र से हो सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने संकेत दिया था कि एक महीने के भीतर कोई ‘मराठी मानुष’ भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है1 इसके बाद शनिवार को पिंपरी चिंचवड़ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चव्हाण ने कहा कि कई लोगों ने उनसे संपर्क कर इस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है. चव्हाण ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कई घटनाक्रम हो रहे हैं. जब मैंने वह पोस्ट किया, तो कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मेरा मतलब क्या है. मेरा बयान एक काल्पनिक राजनीतिक संभावना पर आधारित था. अगर महाराष्ट्र से कोई प्रधानमंत्री बनता है, तो वर्तमान प्रधानमंत्री को पद छोड़ना पड़ेगा. मैंने केवल बदलाव की संभावना को रेखांकित किया था.
चव्हाण ने एक दिसंबर को क्या किया था ट्वीट?
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक दिसंबर को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने अमेरिका का जिक्र किया था और सवाल किया था कि अमेरिकी संसद द्वारा एपस्टीन फाइल को जारी किए जाने के बाद भारतीय राजनीति में क्या असर होने वाला है? उन्होंने एक्स पर लिखा था- जब अमेरिकी कांग्रेस एपस्टीन फाइलों की डिटेल्स जारी करेगी तो भारतीय राजनीति में क्या होगा?
CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने पृथ्वीराज चव्हाण पर किया पलटवार
सीनियर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के कथित तौर पर यह इशारा करने पर कि एक महीने में कोई ‘मराठी आदमी’ PM बन सकता है, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, उन्हें शुभकामनाएं. अगर उनका प्रधानमंत्री बनने का कोई इरादा है, तो उन्हें शुभकामनाएं.
कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर क्या कहा?
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण से जब उनके बयान पर पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से कहा- उनकी टिप्पणियां 19 दिसंबर से संबंधित हैं, जिस तारीख को अमेरिकी संसद द्वारा एपस्टीन फाइल को जारी किए जाने की उम्मीद है, जिनके बारे में उनका दावा है कि इसके व्यापक वैश्विक प्रभाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ऐसा कहा जा रहा है कि इन फाइल में कई बड़े नेताओं से जुड़े स्टिंग ऑपरेशन से संबंधित सामग्री है. कुछ नाम पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, इनमें विश्व के बड़े नेताओं की भी तस्वीरें शामिल हैं. यह तर्कसंगत है कि इनके जारी होने से हमारे देश की राजनीति पर भी असर पड़ सकता है और ऐसी स्थिति में बड़े बदलाव हो सकते हैं.
एपस्टीन ने 2019 में यौन गिरफ्तारी के एक महीने बाद जेल में आत्महत्या कर ली थी
मशहूर हस्तियों, नेताओं और अरबपतियों के साथ मेलजोल रखने वाले एपस्टीन ने 2019 में यौन अपराध के एक मामले में गिरफ्तारी के एक महीने बाद जेल में आत्महत्या कर ली थी.







