अपने पसंदीदा शहर चुनें

Railway: नयी दिल्ली पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुला यात्री सुविधा केंद्र

Prabhat Khabar
11 Oct, 2025
Railway: नयी दिल्ली पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुला यात्री सुविधा केंद्र

इस केंद्र का मकसद यात्रियों को सुगम, आरामदायक और भीड़-रहित यात्रा अनुभव मुहैया कराना है. इस केंद्र में एक समय में 7 हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है. आने वाले समय में ऐसे केंद्र देश के अन्य रेलवे स्टेशन पर भी बनाया जाएगा.

Railway: देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. नयी दिल्ली स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र के बनने से यात्रियों को अब अधिक सुविधा मिलेगी और भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी. दिवाली और छठ से पहले इस केंद्र के बनने से यात्रियों की भीड़ को संभालना आसान होगा. शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थायी यात्री सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. इस केंद्र का मकसद यात्रियों को सुगम, आरामदायक और भीड़-रहित यात्रा अनुभव मुहैया कराना है. इस केंद्र में एक समय 7 हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है.

इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि त्यौहार के मौसम में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में आधुनिक सुविधा से लैस यात्री सुविधा केंद्र से यात्रियों को कई तरह की राहत मिलेगी. आने वाले समय में ऐसे केंद्र देश के अन्य रेलवे स्टेशन पर भी बनाया जाएगा. यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यात्री सुविधा केंद्र को तीन जोन में बांटा गया है. टिकटिंग एरिया, पोस्ट टिकटिंग और प्री टिकटिंग एरिया बनाया गया है. टिकटिंग एरिया 2860 स्क्वायर मीटर, पोस्ट टिकटिंग एरिया 150 स्क्वायर मीटर और प्री टिकटिंग एरिया 1218 स्क्वायर मीटर का है. पूर्वोत्तर रेलवे ने इस केंद्र को आधुनिक सुविधा से लैस बनाया है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. 


आधुनिक सुविधाओं से लैस है केंद्र

नये यात्री सुविधा केंद्र में 22 आधुनिक टिकट काउंटर, 25 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, 150 से अधिक शौचालय, पेयजल डिस्पेंसर, और बड़े प्रतीक्षालय (वेटिंग एरिया) की व्यवस्था की गयी है. 200 यात्रियों के बैठने की सुविधा के साथ गर्मी से बचाव के लिए 18 बड़े पंखे,  ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए 24 स्पीकर और तीन एलईडी स्क्रीन अन्य सेवा की जानकारी के लिए लगायी गयी है. सुरक्षा के लिए 18 सीसीटीवी कैमरे, पांच लगेज स्कैनर, पांच डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर उपलब्ध है. 

रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर रेलवे ने इसके निर्माण में कई जटिल चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता से निर्माण करने का काम किया. बिना किसी बाधा के पुराने पानी के लाइन, सीवर, केबल और अन्य निर्माण को हटाने का काम किया. भीड़ को कम करने के लिए मेट्रो तक नया ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया. 
रेल मंत्री ने कहा कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 12000 से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना है, जिसमें से लगभग 10700 ट्रेनें दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर चलेंगी, ताकि यात्रियों को घर जाने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ सतीश कुमार, उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर अशोक कुमार वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ReplyForwardShare in chatNew

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store