Anupama Maha Twists: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और ड्रामे से भरी हुई है. रजनी एक के बाद एक नई चालें चल रही है और उसने ठान लिया है कि वह किसी भी कीमत पर अनुपमा को बर्बाद करके ही दम लेगी. बाहर से सहेली बनने का नाटक करने वाली रजनी, अंदर ही अंदर अनुपमा को अपना दुश्मन मान चुकी है, लेकिन उसने अब तक अनुपमा को इसका एहसास नहीं होने दिया है.
अब तक आपने देखा कि अनुपमा, रजनी से पराग के बारे में सच्चाई जानने की कोशिश करती है, लेकिन रजनी जानबूझकर पूरी बात छुपा लेती है. इसी बीच भारती और वरुण के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती हैं, जो आने वाले बवाल की वजह बनने वाली हैं. ऐसे में अब आगे क्या होगा, आइए बताते हैं.
अनुपमा पर हमले की कोशिश करेगा मंगेश
आने वाले एपिसोड में कहानी तब और डरावनी हो जाएगी, जब अचानक मंगेश भारती के ऑफिस पहुंच जाएगा. वहां वह भारती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा. हालात बिगड़ते देख भारती तुरंत अनुपमा को फोन कर मदद मांगेगी.
अनुपमा बिना देर किए भारती के ऑफिस पहुंच जाएगी. गुस्से में अनुपमा चाकू लेकर मंगेश का सामना करेगी और उसे सबक सिखाने की कोशिश करेगी. इसी दौरान मंगेश अनुपमा और भारती पर हमला करने की कोशिश करेगा, लेकिन तभी वरुण सही समय पर एंट्री लेगा और मंगेश की जमकर पिटाई करेगा.
आखिरकार मंगेश को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन जेल जाने से पहले वह अनुपमा और भारती को गंभीर धमकी देकर जाएगा. इस पर वरुण एक बार फिर उसे चेतावनी देता नजर आएगा.
रजनी चलेगी फिर नई चाल
इधर रजनी भी अपनी नई चाल चलने से पीछे नहीं हटेगी. वह अनुपमा पर दबाव बनाएगी कि किसी भी तरह पूर्वी चॉल के पेपर्स पर साइन करवाने होंगे. सहेली के प्यार में अंधी अनुपमा, रजनी की बात मानने के लिए तैयार हो जाएगी.
इतना ही नहीं, रजनी अनुपमा के सामने भारती को अपनी बहू की तरह दिखाने का दिखावा करेगी और वरुण के लिए भारती का रिश्ता भी मांगेगी. वह दावा करेगी कि वरुण के लिए भारती से बेहतर लड़की कोई हो ही नहीं सकती. लेकिन अनुपमा अब भी रजनी की चाल को समझ नहीं पाएगी.
प्रार्थना के बेबी शॉवर में होगा पराग और रजनी का आमना-सामना
दूसरी ओर अनुपमा के लौटने से पहले तोषु और अंश अपना नया बिजनेस शुरू करेंगे. बिजनेस को लेकर दोनों के बीच नया झगड़ा खड़ा हो जाएगा, जिसे बा सुलझाने की कोशिश करेंगी.
जल्द ही कहानी अहमदाबाद शिफ्ट होगी, जहां अनुपमा और रजनी प्रार्थना के बेबी शॉवर में शामिल होंगी. इसी दौरान अनुपमा के सामने पराग और रजनी एक बार फिर आमने-सामने होंगे, जिससे कहानी में नया भूचाल आने वाला है.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar पर प्रीति जिंटा का शानदार रिव्यू, फिल्म को बताया ‘मास्टरपीस’







