दोपहर एक बजे से होगी बैठक, कुलसचिव ने दी जानकारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू के नये गेस्ट हाउस में कॉन्फ्रेंस हॉल में 20 दिसंबर को दोपहर एक बजे से सिंडिकेट की बैठक होगी. कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की. इस दौरान विवि के भविष्य और अगले वित्तीय वर्ष की रूपरेखा पर चर्चा होगी. विवि प्रशासन ने वित्तीय वर्ष के लिए 1115.78 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट तैयार किया है. इस बजट को बीते 2 दिसंबर को वित्त समिति से पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है. अब सिंडिकेट से स्वीकृति मिलने के बाद इसे सीनेट की मंजूरी की प्रत्याशा में राज्य सरकार को भेजा जायेगा. बजट का मुख्य हिस्सा शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और विवि के विकास कार्यों पर केंद्रित है.फूड टेक्नोलॉजी व एमबीए जैसे नये कोर्स को मंजूरी
बजट के अलावा इस बैठक में शैक्षणिक विस्तार पर भी बड़ा फैसला लिया जाना है. एकेडमिक काउंसिल द्वारा पूर्व में स्वीकृत किये गये बीटेक इन फूड टेक्नोलॉजी, लॉ कोर्स व एमबीए के ऑर्डिनेंस-रेगुलेशन को अंतिम स्वीकृति के लिए सिंडिकेट के पटल पर रखा जायेगा. इन रेगुलेशंस को मंजूरी मिलते ही विवि में नये रोजगारपरक कोर्स शुरू करने का रास्ता साफ हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है



