Bigg Boss Marathi: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नये सीजन का ऐलान हो गया है. हाल ही में बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले समाप्त हुआ. टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने सीजन 19 का खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरे नंबर पर फरहाना भट्ट रहीं. सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का शो खत्म होने के बाद भी इसकी चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी बीच कलर्स चैनल की ओर से बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस शो को सलमान खान नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख होस्ट करेंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस मराठी सीजन 6 की.
शो का प्रोमो हुआ रिलीज
बिग बॉस 19 की समाप्ती के कुछ ही दिनों बाद कलर्स मराठी ने आधिकारिक तौर पर बिग बॉस मराठी सीजन 6 की घोषणा कर दी है. उसका प्रोमो भी टीवी पर देखने को मिल गया है. पिछले सीजन में रितेश देशमुख की होस्टिंग ने हिंदी और मराठी रियलिटी शोज की रेटिंग के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उनका बेबाक अंदाज, अलग स्टाइल और वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाला ‘भाऊचा धक्का’ दर्शकों को खूब पसंद आया था. इसी जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए चैनल ने एक बार फिर रितेश देशमुख को ही बिग बॉस मराठी सीजन 6 शो की कमान सौंपी है.
इस दिन से शुरू होगा नया सीजन
बिग बॉस देखने वाले फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि शो की प्रीमियर डेट भी सामने आ चुकी है. रितेश देशमुख के इस शो को 11 जनवरी 2026 से ऑन एयर किया जाएगा. रिलीज हुए प्रोमो में रितेश अपने खास स्वैग और अंदाज में नजर आए. ढोल-ताशों के साथ उनकी दमदार एंट्री से यह साफ लग रहा था कि इस बार बिग बॉस हाउस का मुकाबला पहले से भी तगड़ा और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है.







